हैदराबाद: आपके पास आईफोन है तो ये खबर आपके लिए खास तौर पर है. जी हां! हाल ही में एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि गूगल के जेमिनी AI को अपने iPhones में एड करने को लेकर एप्पल बातचीत कर रहा है. जानकारी के अनुसार एप्पल अपने आईफोन्स में गूगल AI सुविधाओं की एक सीरीज को एड करने जा रहा है.
इसी साल हो सकती है अनाउंसमेंट
जानकारी के अनुसार Google के जेमिनी एआई को एड करने के लिए एप्पल बातचीत कर रहा है और दोनों के बीच हुए फैसले की अनाउंसमेंट इस साल जून तक होने की उम्मीद है. यह एप्पल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के अनुरूप है, जहां प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा चल रही है. रिपोर्ट में इस बात को लेकर भी संभावना है कि एप्पल ओपनएआई और एंथ्रोपिक समेत अन्य कंपनियों से जेनरेटिव एआई पर भी विचार कर सकता है. जेमिनी और एप्पल की लोकप्रियता चरम पर है ऐसे में दोनों साथ में होंगे तो निश्चित तौर पर मार्केट में एक अलग लहर आएगी.
गूगल और एप्पल के बीच बड़ी डील
जानकारी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर गूगल और एप्पल के बीच बड़ी डील हो सकती है. Google जेमिनी को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराता है, जिसका यूज मेन रूप से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के रुप में होगा. आगे बता दें कि गूगल जेमिनी और एप्पल के जेनेरिक एआई मॉडल के सेट को लाइसेंस देने के लिए बातचीत जोरों पर है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने एआई समझौतों या ब्रांडिंग को लेकर फैसला नहीं किया है.