हैदराबाद: Apple अपने प्रोडक्ट में आए दिन नए-नए अपडेट करता रहता है. इस बीच Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी है. जी हां! Apple अब AI के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है. Apple ने ओपन सोर्स OpenELM AI मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल से iPhone और PC पर काम करना और भी स्मूद हो जाएगा. जानें क्या मिलेगी सुविधा, कैसे करेगा काम-
बता दें कि Apple काफी समय से AI पर काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार Apple ने OpenELM नाम से एक जेनरेटिव AI मॉडल पेश किया है. खास बात है कि OpenELM AI मॉडल ने डेटा पर ट्रेंड कई अन्य भाषा मॉडलों से बेहतर परफॉर्म किया है. जानकारी के अनुसार Apple अपने iOS 18 को लॉन्च कर सकता है. Apple के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन में नई AI सुविधाओं के कलेक्ट होने की उम्मीद है. Apple के OpenELM मॉडल से पता चलता है कि ऑन-डिवाइस AI को यूज करना यूजर्स के लिए अब आसान बनने वाला है.
क्या है OpenELM AI मॉडल
OpenELM छोटे ओपन-सोर्स भाषा मॉडल की फैमिली से है, जिसे आईफोन और मैक के लिए डिजाइन किया गया है. OpenELM में चार पैरामीटर आकारों के साथ 8 मॉडल हैं. इनमें 270M, 3B, 450M के साथ 1.1B भी है. OpenELM AI मॉडल को ऑन-डिवाइस यूज के लिए अनुकूलित किया गया है, जिससे क्लाउड सर्वर पर भरोसा किए बिना एआई से चलने वाला बनाया गया है.
पावरफुल है OpenELM
- OpenELM हल्के AI मॉडल साइज में छोटा है.
- OpenELM का आकार 45 करोड़, 1.1 अरब, 27 करोड़ और 3 अरब पैरामीटर है.
- OpenELM मॉडल के साथ AI फीचर्स दे सकती है, जिसका यूज कर इमेज आसानी से एडिट हो सकेगा.