हैदराबाद: एलेक्सा मेरी पसंद का गाना बजा दो, एलेक्सा इस प्रश्न का उत्तर दे दो...वहीं, एलेक्सा की मदद से अब एक लड़की ने खुद को और अपनी छोटी बहन को बंदर के हमले से बचाया. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की उस लड़की 13 साल की बच्ची को नौकरी की पेशकश की, लड़की उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की रहने वाली है और इस लड़की ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अमेजन के वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट 'एलेक्सा' का उपयोग करके एक बंदर को डरा दिया.
बंदर को डराने के लड़की ने एलेक्सा को दिया कुत्ते की आवाज निकालने का आदेश
बता दें कि लड़की ने अपनी बहन के कमरे में घुसे बंदर को डराने के लिए एलेक्सा को कुत्ते की तरह भौंकने का निर्देश दिया. बच्ची की रणनीति काम कर गई और लड़की ने सफलतापूर्वक खुद को और अपनी बहन को बंदर के हमले से बचा लिया. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा कि हमारे युग का प्रमुख प्रश्न यह है कि क्या हम प्रौद्योगिकी के गुलाम बनेंगे या स्वामी.