ETV Bharat / technology

भीषण गर्मी में AC नहीं कर रहा है Cooling, इन आसान टिप्स से पूरा घर हो जाएगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल - AC working properly in summers Tips - AC WORKING PROPERLY IN SUMMERS TIPS

Tips For AC working properly in summers : भीषण गर्मी सितम पर सितम कर रही है. चिलचिलाती धूप, लू और उमस के बीच यदि आपका एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो भी आप कूल रहिए और इन टिप्स को फॉलो कर लीजिए...फिर आपका पूरा घर ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 14, 2024, 6:08 PM IST

हैदराबाद: चिलचिलाती धूप, गर्म-गर्म लू और तपन से देश भर में लोग पड़ रहे भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में राहत के लिए पंखा, कूलर और एसी की बात ना करें तो किसकी बात करें. हां मगर इस भीषण गर्मी में यदि आपका एयर कंडीशनर ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो फिर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. यहां बेहद आसान टिप्स हम लेकर आए हैं. तो एयर फिल्टर, सन शील्ड प्रो के साथ ही नियमित रूप से इन चीजों को यूज करें. यहां देखिए-

  1. सन शील्ड प्रोटेक्टर बनें : आपका एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो ब्लैकआउट पर्दों या रिफ्लेक्टिव विंडो पर ध्याम दें. इससे आपकी धूप से बचने की रणनीति में और सुधार हो सकता है. दरअसल, खिड़कियों से आने वाली सूरज की रोशनी घर में गर्मी को बढ़ा सकती है. ऐसे में आपको सन शील्ड प्रोटेक्टर बनने की जरूरत है.

    ac summers tips
    एसी रिपेयर
  2. विंडो पर दें ध्यान: गर्मी के समय में सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात यह है कि आप घर में सबसे पहले सीधी धूप को आने से रोकिए और यह पर्दे से ही संभव है. ऐसे में खिड़कियों पर पर्दे लगाकर उसे बंद कर दें. ऐसे में तपन काफी हद तक कम हो जाएगी और ठंडी हवा अंदर आएगी.

    ac summers tips
    एसी रिपेयर
  3. पोर्टेबल पंखे को चलाएं: इसके साथ ही कूलिंग को बढ़ाने के लिए पूरे घर के लिए केवल एसी पर निर्भर ना रहें. इसके बजाय लिविंग, बेडरूम रूम या पूरे घर को ठंडा रखने के लिए पोर्टेबल पंखे लगवा लें.

    ac summers tips
    एसी रिपेयर
  4. जरूरी है एयर फिल्टर को बदलना: आप एसी को हेल्थी रखना चाहते हैं तो आपको एयर फिल्टर के शौकीन बनना पड़ेगा. इसके लिए एसी के फिल्टर को नियमित रूप से बदलना चाहिए. 1-2 महीने में यह काम जरूर करना चाहिए. दरअसल, भरा हुआ एयर फिल्टर आ रहे फ्रेश एयर को देने में परेशानी महसूस करता है. आप फिल्टर बदलते हैं तो एसी को कूलिंग के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है.

  5. एसी चेक-अप शेड्यूल करें: एसी को नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है. ऐसे में कुछ-कुछ महीनों में एसी की सर्विसिंग करवाते रहें.
यह भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में अब नजर नहीं आएंगे OnePlus के स्मार्टफोन्स, इन राज्यों में जल्द बंद होगी बिक्री

हैदराबाद: चिलचिलाती धूप, गर्म-गर्म लू और तपन से देश भर में लोग पड़ रहे भीषण गर्मी से परेशान हैं. ऐसे में राहत के लिए पंखा, कूलर और एसी की बात ना करें तो किसकी बात करें. हां मगर इस भीषण गर्मी में यदि आपका एयर कंडीशनर ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो फिर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. यहां बेहद आसान टिप्स हम लेकर आए हैं. तो एयर फिल्टर, सन शील्ड प्रो के साथ ही नियमित रूप से इन चीजों को यूज करें. यहां देखिए-

  1. सन शील्ड प्रोटेक्टर बनें : आपका एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है तो ब्लैकआउट पर्दों या रिफ्लेक्टिव विंडो पर ध्याम दें. इससे आपकी धूप से बचने की रणनीति में और सुधार हो सकता है. दरअसल, खिड़कियों से आने वाली सूरज की रोशनी घर में गर्मी को बढ़ा सकती है. ऐसे में आपको सन शील्ड प्रोटेक्टर बनने की जरूरत है.

    ac summers tips
    एसी रिपेयर
  2. विंडो पर दें ध्यान: गर्मी के समय में सबसे ज्यादा ध्यान देने की बात यह है कि आप घर में सबसे पहले सीधी धूप को आने से रोकिए और यह पर्दे से ही संभव है. ऐसे में खिड़कियों पर पर्दे लगाकर उसे बंद कर दें. ऐसे में तपन काफी हद तक कम हो जाएगी और ठंडी हवा अंदर आएगी.

    ac summers tips
    एसी रिपेयर
  3. पोर्टेबल पंखे को चलाएं: इसके साथ ही कूलिंग को बढ़ाने के लिए पूरे घर के लिए केवल एसी पर निर्भर ना रहें. इसके बजाय लिविंग, बेडरूम रूम या पूरे घर को ठंडा रखने के लिए पोर्टेबल पंखे लगवा लें.

    ac summers tips
    एसी रिपेयर
  4. जरूरी है एयर फिल्टर को बदलना: आप एसी को हेल्थी रखना चाहते हैं तो आपको एयर फिल्टर के शौकीन बनना पड़ेगा. इसके लिए एसी के फिल्टर को नियमित रूप से बदलना चाहिए. 1-2 महीने में यह काम जरूर करना चाहिए. दरअसल, भरा हुआ एयर फिल्टर आ रहे फ्रेश एयर को देने में परेशानी महसूस करता है. आप फिल्टर बदलते हैं तो एसी को कूलिंग के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है.

  5. एसी चेक-अप शेड्यूल करें: एसी को नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है. ऐसे में कुछ-कुछ महीनों में एसी की सर्विसिंग करवाते रहें.
यह भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में अब नजर नहीं आएंगे OnePlus के स्मार्टफोन्स, इन राज्यों में जल्द बंद होगी बिक्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.