हैदराबाद: Maruti Suzuki ने इस साल ही अपनी हैचबैक Maruti Swift की नई-जनरेशन को लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि कंपनी जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire की भी नई जनरेशन को लॉन्च करेगी. नई जनरेशन Maruti Dzire को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
अब इस कार की लॉन्च को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी नई 2025 Maruti Suzuki Dzire को 11 नवंबर को बाजार में उतार सकती है और साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर सकती है. बता दें कि इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नई जनरेशन मारुति डिजायर को दिवाली के बाद लॉन्च किया जाएगा.
नई जनरेशन Maruti Dzire का डिजाइन
जानकारी के अनुसार नई मारुति डिजायर के साथ कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम रूट अपनाना होगा, खास तौर पर डिजाइन के मामले में. कंपनी इस कॉम्पैक्ट सेडान को एक अनूठी पहचान देने वाली है, जो Maruti Swift हैचबैक से काफी अलग दिखाई देगी. हालांकि, दोनों मॉडल में बहुत कुछ एक जैसा देखने को मिल सकता है.
टेस्टिंग के दौरान सामने आई है तस्वीरों से इस बात की जानकारी मिलती है कि नई मारुति डिजायर के डिज़ाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसमें ऑडी जैसी नोज, कुछ क्रोम तत्वों के साथ एक ब्लैक-आउट क्षैतिज स्लेटेड ग्रिल, काले बेज़ेल के साथ पतली हेडलाइट्स और एक स्पोर्टी दिखने वाला फ्रंट बम्पर होगा.
इसके अलावा नई मारुति डिजायर में डायमंड-कट एलॉय व्हील्स मौजूदा मारुति स्विफ्ट से अलग होंगे. इसमें बिल्कुल नए रैपअराउंड एलईडी टेल-लाइट्स में स्टाइलिश एलईडी आउटलाइन होंगी और अधिक कोणीय क्रीज वाले कुछ बॉडी पार्ट्स इसे अपने हैचबैक वर्जन से अलग करने में मदद करेंगे.
2025 Maruti Dzire में मिल सकते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई मारुति डिजायर में स्विफ्ट के मुकाबले अलग फीचर्स जैसे सनरूफ और अन्य चीजें मिलेंगी. हालांकि इसका इंटीरियर हैचबैक से काफी मिलता-जुलता होगा, लेकिन प्रीमियम फील के लिए डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री में हल्के शेड्स दिए जाएंगे.
इसमें 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 4.2 इंच के डिजिटल MID के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए जाएंगे. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी नई-जनरेशन मारुति डिजायर में ADAS का भी फीचर दिया जा सकता है, हालांकि यह इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट्स में होगा.
नई Maruti Dzire का पावरट्रेन
नई मारुति डिजायर में मौजूदा मारुति स्विफ्ट का 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर वाला Z-सीरीज पेट्रोल इंजन ही इस्तेमाल किया जाएगा. बाद में यह कार पेट्रोल-सीएनजी विकल्प के साथ भी बाजार में उतारी जाएगी. इस इंजन के पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा, जबकि सीएनजी-पावर्ड वाले वेरिएंट को केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा. इसकी बुकिंग आने वाले दिनों में शुरू की जा सकती है.