हैदराबाद: नई-जनरेशन Maruti Suzuki Swift को कंपनी इसी माह के दूसरे सप्ताह में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है और अब जानकारी सामने आ रही है कि नई हैचबैक को कंपनी के अधिकृत डीलरशिप्स तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. हाल ही में नई-जनरेशन हैचबैक को एक डीलरशिप पर स्पॉट किया गया और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
तस्वीरों में दिखाई दे रहा नई-जनरेशन Swift का यह टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जो फीचर्स से फुली लोडेड है. कार में डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल-टोन अलॉय व्हील और केबिन के अंदर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखा जा सकता है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार को व्हाइट पेंट में फिनिश किया गया है.
हैचबैक के डिजाइन की बात करें तो यह डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले वैश्विक बाजारों में बेचे जाने वाले अपने मॉडल की तुलना में थोड़ा बदली हुई दिख रही है. इसके फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो फ्रंट ग्रिल से क्रोम का अभाव दिखाई देता है, हालांकि Suzuki के लोगो को क्रोम में ही रखा गया है. जैसा कि वैश्विक बाजारों में बेचे जाने वाले कुछ वेरिएंट्स में देखा गया है, ग्रिल का चारों ओर का हिस्सा चमकदार काले रंग में दिखता है.
साइड प्रोफाइल पर नजर डालें तो यहां सबसे पहले आपका ध्यान इसमें लगे डुअल-टोन अलॉय व्हील अपनी ओर आकर्षित करेंगे. इस व्हील्स को कंपनी ने एक यूनीक डिजाइन दिया है. वहीं रियर सेक्शन में कंपनी ने इसके एलईडी टेल लैंप को वैश्विक मॉडल के जैसा ही रखा है. इंटीरियर पर नजर डालें तो यहां वैश्विक मॉडल की तुलना में दिखाई देने वाला एक अंतर डैशबोर्ड और डोर्स पर व्हाइट इंसर्ट का हटना है.
भारत-स्पेक मॉडल में कंपनी ने एक ऑल-ब्लैक केबिन दिया है, हालांकि ओवरऑल डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता-जुलता है. कार में आपको नए डिज़ाइन के स्टीयरिंग और एयर-कॉन कंट्रोल्स के साथ सेंटर कंसोल के ऊपर फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलती है, जो अन्य नई मारुति की कारों में भी इस समय देखा जा सकती है.
इंजन की बात करें तो नई स्विफ्ट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ नया Z-सीरीज़ 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है, जो 80 बीएचपी की पावर और 108 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी दी जा सकती है और यह मौजूदा जनरेशन की Swift से ज्यादा कुशल होगी.