हैदराबाद: भारतीय कार बाजार में Jeep लग्जरी SUV सेगमेंट में अपनी कारें बेचती है. इसके पोर्टफोलियो में Jeep Compass, Jeep Maredian, Jeep Wrangler, Jeep Grand Cherokee शामिल हैं. अब कंपनी Jeep Wrangler का अपडेटेड 2024 मॉडल आगामी 22 अफ्रैल को उतारने वाली है. लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस मॉडल का खुलासा कर दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ मिलने वाला है.
बता दें कि कंपनी ने अपनी 2024 Jeep Wrangler को करीब एक साल पहले ग्लोबल स्तर पर पेश किया था. भारतीय बाजार में इस एसयूवी को कुल दो ट्रिम्स - Rubicon और Unlimited में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने MY2024 Jeep Wrangler SUV में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं और कई अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े हैं, जिनके चलते यह SUV पहले से ज्यादा आधुनिक हो गई है.
एक्सटीरियर में हुए कई बदलाव: इसके एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने अपडेटेड Jeep Wrangler में सबसे स्पष्ट बदलाव 7-स्लॉट ग्रिल का छोटा, ब्लैक-आउट संस्करण है. इसके अलावा, इस SUV को नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स का एक नया सेट मिलता है और अब कंपनी इसे नए कलर ऑप्शन की एक रेंज में पेश कर रही है. Jeep India ने कार की विंडशील्ड के लिए मजबूत गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया है.
डैशबोर्ड में मिले नए उपकरण: इसके इंटीरियर पर नजर डालें तो इस SUV में अब एक नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ यूकनेक्ट 5 सॉफ्टवेयर पर चलने वाला 12.3 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. 2024 Jeep Wrangler 12-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, एक ऑफ-रोड कैमरा, ADAS और स्टॉप फ़ंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है.
इसके अलावा नई Jeep Wrangler Rubicon वेरिएंट को एक समर्पित ऑफ-रोड प्लस मोड और एक नए डाना 44 एचडी फुल फ्लोट रियर एक्सल मिलता है, जिसकी मदद से यह बेहतर ऑफ-रोड प्रदर्शन प्रदान करती है और Wrangler को भारी भार उठाने में भी मदद मिलती है.
इंजन में नहीं हुआ कोई बदलाव: नई Jeep Wrangler के पावरट्रेन की बात करें तो यहां पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है. कंपनी इसके पुराने 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल को जारी रखा है. यह इंजन 266 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है. कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत में कुछ संशोधन कर सकती है, फिलहाल इसके मौजूदा मॉडल को 62.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.