लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो रहा है. लेकिन, पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मौसम में आद्रता बनी हुई है, जिससे प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया हुआ है. शुक्रवार की सुबह जैसे दिल्ली और NCR इलाके में कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी रही, उसी तरह लखनऊ और SCR में भी घना कोहरा छाया रहा.
घने कोहरे के कारण लोकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
यूपी में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हरदोई, बहराइच, आगरा, अलीगढ़, बरेली जिले में बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक बारिश बरेली जिले में 3.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई.
यूपी के 62 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं समेत यूपी के 62 जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
लखनऊ का मौसम: लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दिन में काफी देर में धूप खिली. रुक-रुक कर बूंदाबांदी भी हुई. दोपहर में हल्की धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. वहीं जैसे-जैसे शाम हुई कोहरा एक बार फिर से घना हो गया. रात 9:00 बजे कोहरे ने पूरे लखनऊ को अपनी चपेट में ले लिया.
अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले गुरुवार को चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 20 तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे ठंडा: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को फतेहपुर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज जिले में 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
यूपी में 2 दिन तक छाया रहेगा कोहरा: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आने वाले दो-तीन दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आने वाले दिनों में धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 2 दिन बारिश का अलर्ट; सक्रिय हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ, कराएगा गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि