लोहरदगा: जिले में वाहनों की रफ्तार मौत को दावत दे रही है. सड़क हादसों पर रोक नहीं लग पा रही है. एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.
एक ही मोटरसाइकिल पर युवक थे सवार: जानकारी के मुताबिक, कोरांबे से कांड्रा मुख्य मार्ग पर कांड्रा जंगल के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लरंगो नवा टोली निवासी रवीन्द्र उरांव और सुनेश्वर उरांव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि शशि उरांव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का लोहरदगा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि रवींद्र, सुनेश्वर और शशि एक ही मोटरसाइकिल से कांड्रा से कोरांबे की ओर जा रहे थे. तभी कांड्रा जंगल के पास तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में मौके पर ही रवीन्द्र उरांव और सुनेश्वर उरांव की मौत हो गई. शशि उरांव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में ही शशि उरांव ने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को हाथ देकर रोका. जिसके बाद शख्स ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को फोन किया. साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: पलामू में दो बाइक की टक्कर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: रांची में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: धनबाद में दो वाहनों की टक्कर में 6 घायल, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा