बागेश्वर: राजस्व पुलिस क्षेत्र चौंरा के अंतर्गत भैरूचौबट्टा गांव में शनिवार देर शाम एक मैक्स वाहन चालक के साथ लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी. शव को उसी के वाहन के कैरियर से लटका दिया, ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. लेकिन मृतक ने मौत से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें उसने गांव के दो लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया था. राजस्व पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या और लूटपाट का मुकदमा कर लिया है.
राजस्व पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत भैरूचौबट्टा गांव में शनिवार देर शाम 33 वर्षीय मैक्स चालक मनोज कुमार पुत्र केसर राम का शव मैक्स वाहन के छत की कैरियर पर लटका मिला. ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक जगदीश परिहार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया.
घटना में नया मोड़ तब आया जब युवक ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था. जिसमें गांव के ही दो लोगों पर मौत का जिम्मेदार ठहराया है. उसने वीडियो में दो लोगों का नाम लेते हुए कहा कि, 'उन लोगों ने सिर पर शीशे से वार किया है. मेरी हालत गंभीर बनी हुई है.'
वहीं, मृतक के भाई प्रकाश चंद्र ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी है जिसमें उसने गांव के ही नवीन नाथ पुत्र मंगल नाथ और नीरज कुमार पुत्र जगत राम को मनोज की हत्या का जिम्मेदार ठहरया है. तहरीर में कहा कि दोनों ने पहले मनोज के साथ लूटपाट की. बाद में मारकर शव वाहन की छत के कैरियर पर लटका दिया. राजस्व पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 392 में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंप दी है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक दोनों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वह जिला अस्पताल से शव को नहीं उठाने देंगे. उन्होंने जिला प्रशासन पर भी मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन इस संवेदनशील मामले में असंवेदनशील हो गए हैं. 17 घंटे बाद भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात नहीं की है. जिले के अधिकारी लोगों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं.
मामले पर उपजिलाधिकारी मोनिका ने कहा कि मामले में कोई हीलाहवाली नहीं बरती जा रही है. सब कार्य समय से हो रहे हैं. मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पहले काटी गर्दन, फिर हाथ के पंजे, बोरे में टुकड़ों में मिली कोटद्वार की चाहत की लाश, पति अरबाज गिरफ्तार