कानपुर: पर्यावरण और पृथ्वी संरक्षण अब ऐसे मुद्दे बन चुके हैं, जिन पर देश और दुनिया की तमाम नामचीन संस्थाएं काम कर रही हैं. आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि प्लास्टिक से दूर होकर प्रकृति को अपनाइए. इन्हीं मुद्दों पर अब मंथन करने के लिए देश और दुनिया के दिग्गज 26 और 27 जुलाई को कानपुर आएंगे. शहर के खलासी लाइन स्थित एलन हाउस पब्लिक स्कूल में होने दो दिवसीय यूथ कांफ्रेंस में शामिल होंगे.
स्कूल की प्रधानाचार्य डा.रुचि सेठ ने कहा कि इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अमेरिका के कोलोराडो से जलवायु की सक्रिय कार्यकर्ता और बाल सलाहकार माधवी चित्तूर आ चुकी हैं. 26 जुलाई को जगद्गुरु कृपालु विवि कटक के कुलपति डा.अनिल बाजपेई, केंद्रीय विवि जम्मू की एसो.प्रोफेसर और डीन डॉ. श्वेता यादव, मुख्य जन अधिकारी वैल्यूर फैबटैक्स डा. देबजानी राय, आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ प्रोफेसर आशीष गर्ग और कई अन्य प्रोफेसर्स आएंगे और विभिन्न सत्रों में अपनी बात रखेंगे.
सूबे के कई शहरों से छात्र भी होंगे शामिल: प्रधानाचार्य डॉ. रुचि सेठ ने बताया कि यूथ कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश के कई शहरों- लखनऊ, गाजियाबाद, झांसी के छात्र और छात्राएं भी शामिल होंगे. वह भी इन मुद्दों पर अपनी जानकारियां साझा करेंगे. हमारी योजना है, कि जो दो दिनों तक संवाद रूपी मंथन से निष्कर्ष निकलेगा, उन बिंदुओं व तथ्यों को हम यूनाइटेड नेशंस तक भेजेंगे. इसके पहले जब यूथ कांफ्रेंस का आयोजन हुआ था, तो उसकी पूरी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपी गई थी.
इन विषयों पर विस्तार से होगी चर्चा:
1. वृत्ताकार अर्थव्यवस्थाएं
2. घोस्ट गियर और समुद्री मलबा
3. फास्ट फैशन इंडस्ट्रीज
4. पर्यावरण के लिए जीवन शैली
5. वैश्विक औद्योगिक आपदाएं
6. जलवायु परिवर्तन और शिक्षा
7. शून्य भूख
8. पृथ्वी संरक्षण और धरा का पुनरावलोकन
ये भी पढ़ें- डूंगरपुर प्रकरण में सुनवाई पूरी; आजम खान सहित 7 आरोपियों को 31 को सजा सुना सकती है कोर्ट - AZAM KHAN