ETV Bharat / state

एक मां की बेबसी! चिट्टे के आदी बेटे को कान से पकड़कर पहुंची पुलिस स्टेशन, नशे ने 'उजाड़' दिया मां का सहारा - Mandi Sanskriti Sadan theft case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 3:13 PM IST

चिट्टे की चपेट में आकर कई युवा अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं. 29 जून को मंडी के संस्कृति सदन से गाड़ी में रखे बैग को चुराने वाला युवक भी चिट्टे का आदी निकला. थाने में जब इस युवक से पूछताछ की गई तो इसने सारी बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि नशा खरीदने के लिए इसने ये बैग चोरी किया था, लेकिन जब इसे बैग से काई नगदी नहीं मिली तो इसने इसे जंगल में ही फेंक दिया.

सीसीटीवी में चोरी करता हुआ नजर आया युवक
सीसीटीवी में चोरी करता हुआ नजर आया युवक (ईटीवी भारत)

चिट्टे के आदी बेटे को कान से पकड़कर पहुंची पुलिस स्टेशन (ईटीवी भारत)

मंडी: चिट्टे की चपेट में आकर कई युवा अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं. नशे की आदी हो चुके ये युवा अब चिट्टा खरीदने के लिए दिन दहाड़े चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते शनिवार को मंडी शहर के कांगणीधार में संस्कृति सदन के बाहर खड़ी गाड़ी से बैग चुराने वाला युवक भी चिट्टे का आदी निकला. ये युवक मंडी शहर का ही रहने वाला है और पिछले लंबे समय से चिट्टे का नशा कर रहा है.

बता दें कि संस्कृति सदन में 27 से 30 जून तक हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. ऐसे में फिल्म जगत से लेकर अन्य लोग भी इस फेस्टिवल में पहुंच रहे थे. 29 जून की शाम को ये युवक भी संस्कृति सदन पहुंच गया. इस दौरान युवक ने गाड़ी का शीशा खुला देखकर गाड़ी से बैग चोरी कर लिया. इस सारी घटना की जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो पुलिस ने इस युवक की धर पकड़ तेज कर दी थी. खबर के माध्यम से यह सीसीटीवी वीडियो जब युवक के परिजनों तक पहुंची तो उसकी मां चोरी किए हुए बैग सहित अपने बेटे को कान से पकड़कर थाने लेकर पहुंची.

थाने में जब इस युवक से पूछताछ की गई तो इसने सारी बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि नशा खरीदने के लिए इसने ये बैग चोरी किया था, लेकिन जब इसे बैग से काई नगदी नहीं मिली तो इसने इसे जंगल में ही फेंक दिया. शिकायतकर्ता विनिता ने बताया कि बैग सहित सारा सामान उन्हें सही सलामत मिल गया है. साथ ही उन्होंने नशेड़ी युवक पर कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए उसके परिजनों से युवक को नशा निवारण केंद्र भेजने की सलाह दी है.

वहीं, युवक की मां ने बताया कि काफी समय पहले उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था. पहले वो अपने दादा से पैसे मांगकर नशा खरीदता रहा, जिसका पता उन्हे बाद में लगा, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को 6 माह तक नशा निवारण केंद्र में भी रखा, लेकिन उससे फिर से नशा करना शुरू कर दिया है और अब नशे के लिए चोरियां भी कर रहा है. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील करते हुए बच्चों को फिजूल खर्ची के लिए पैसे न देने की भी बात कही, ताकि बच्चे किसी भी गलत संगत में न पड़े.

ये भी पढ़ें: देश भर में इस बार महंगा बिकेगा सेब! हिमाचल में 3 करोड़ पेटियों से कम उत्पादन का अनुमान

चिट्टे के आदी बेटे को कान से पकड़कर पहुंची पुलिस स्टेशन (ईटीवी भारत)

मंडी: चिट्टे की चपेट में आकर कई युवा अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं. नशे की आदी हो चुके ये युवा अब चिट्टा खरीदने के लिए दिन दहाड़े चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते शनिवार को मंडी शहर के कांगणीधार में संस्कृति सदन के बाहर खड़ी गाड़ी से बैग चुराने वाला युवक भी चिट्टे का आदी निकला. ये युवक मंडी शहर का ही रहने वाला है और पिछले लंबे समय से चिट्टे का नशा कर रहा है.

बता दें कि संस्कृति सदन में 27 से 30 जून तक हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. ऐसे में फिल्म जगत से लेकर अन्य लोग भी इस फेस्टिवल में पहुंच रहे थे. 29 जून की शाम को ये युवक भी संस्कृति सदन पहुंच गया. इस दौरान युवक ने गाड़ी का शीशा खुला देखकर गाड़ी से बैग चोरी कर लिया. इस सारी घटना की जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो पुलिस ने इस युवक की धर पकड़ तेज कर दी थी. खबर के माध्यम से यह सीसीटीवी वीडियो जब युवक के परिजनों तक पहुंची तो उसकी मां चोरी किए हुए बैग सहित अपने बेटे को कान से पकड़कर थाने लेकर पहुंची.

थाने में जब इस युवक से पूछताछ की गई तो इसने सारी बात कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि नशा खरीदने के लिए इसने ये बैग चोरी किया था, लेकिन जब इसे बैग से काई नगदी नहीं मिली तो इसने इसे जंगल में ही फेंक दिया. शिकायतकर्ता विनिता ने बताया कि बैग सहित सारा सामान उन्हें सही सलामत मिल गया है. साथ ही उन्होंने नशेड़ी युवक पर कोई भी कानूनी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए उसके परिजनों से युवक को नशा निवारण केंद्र भेजने की सलाह दी है.

वहीं, युवक की मां ने बताया कि काफी समय पहले उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया था. पहले वो अपने दादा से पैसे मांगकर नशा खरीदता रहा, जिसका पता उन्हे बाद में लगा, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को 6 माह तक नशा निवारण केंद्र में भी रखा, लेकिन उससे फिर से नशा करना शुरू कर दिया है और अब नशे के लिए चोरियां भी कर रहा है. उन्होंने लोगों से अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील करते हुए बच्चों को फिजूल खर्ची के लिए पैसे न देने की भी बात कही, ताकि बच्चे किसी भी गलत संगत में न पड़े.

ये भी पढ़ें: देश भर में इस बार महंगा बिकेगा सेब! हिमाचल में 3 करोड़ पेटियों से कम उत्पादन का अनुमान

Last Updated : Jul 2, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.