सिवानः बिहार के सिवान में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. घायल युवक की पहचान दीपक चौधरी के रूप में हुई है, जिसका गंभीर स्थिति में पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के लद्दी बाजार निवासी दीपक चौधरी अपने घर पर सो रहा था, तभी कुछ दोस्त उसके घर पहुंचे और बुलाकर बाहर ले गए.
सिवान में युवक को गोली मारीः परिजनों ने बताया कि घर से कुछ दूर सुनसान जगह पर उस ले गए और गोली मार दी. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति गोली लगने से घायल है. असपास के लोगों की मदद से दीपक चौधरी को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां से नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
गांव के विवाद में गोलीबारीः परिजनों के अनुसार युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि युवक ताड़ी बेचने का काम करता है. एक माह पहले इनके ही समाज के लोगो में से एक व्यक्ति ने सहनी परिवार में शादी कर ली है. जिसमें उस वक्त भी काफी बवाल हुआ था. किसी तरह मामला शांत हुआ था. बीती रात दीपक को बुलाकर अपराधियों ने उसे गोली मार दी है.
घटना की जांच कर रही पुलिसः परिजनों के अनुसार सहनी समाज में शादी के कारण यह घटना बताई जा रही है. हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के बाद ही यह क्लियर हो पाएगा कि घटना का मुख्य कारण क्या है? गोरियाकोठी थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
"घटना की जानकारी मिली है. युवक का इलाज पटना में चल रहा है. गोली मारने वालों की पहचान की जा रही है. जल्द ही घटना की जांच कर खुलासा कर लिया जाएगा." -गोरियाकोठी थाना प्रभारी