ETV Bharat / state

सहरसा में आम तोड़ने से रोका तो ठोक दी गोली, अस्पताल में भर्ती - Firing in Saharsa - FIRING IN SAHARSA

सहरसा में रंगदारी और आम तोड़ने के विवाद में युवक को गोली मारने की घटना सामने आयी है. युवक के पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

सहरसा में युवक को गोली मारी.
सहरसा में युवक को गोली मारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 9:38 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में सोमवार को आम तोड़ने और रंगदारी के विवाद में युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे. जख्मी युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां वह इलाजरत है. गोली युवक के पैर के निचले हिस्से में लगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं.

क्या है घटनाः घटना सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा आम गछी की है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम परवेज आलम है. बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव वार्ड नं 7 का रहने वाला है. आज सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव स्थित अपने आम के बगीचा में बैठा हुआ था. तभी संतोष यादव नामक व्यक्ति आया और जबरदस्ती तोड़ने लगा. परवेज ने इसका विरोध किया तो संतोष ने गोली चला दी.

पुलिस से शिकायतः जख्मी परवेज आलम के पिता मोहम्मद सलीम ने घटना को लेकर बताया कि वो गाछी से सोनवर्षा राज आढ़त चले गए थे. उसी दौरान संतोष यादव नमक बदमाश उनके आम गाछी आया और उनके बच्चे के साथ पैसा को लेकर छीन झपट करने लगा. बोला पैसा लाओ. बेटा बोला कि पैसा नहीं है पापा ले गया हैं. इसी बात पर गोली चला दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को एक बाइक और कट्टा सौंपा है.

"मेरे थाना क्षेत्र की घटना है. स्थानीय लोगों ने एक कट्टा और एक बाइक सुपुर्द किया है. पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा गया है जांच की जा रही है."- अजय पासवान, सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्य्क्ष

इसे भी पढ़ेंः केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए वकील को मारीं 5 गोलियां, अस्पताल में भर्ती - firing in Saharsa

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में बेखौफ अपराधी ने फाइनांस कर्मी को चाकू घोंपा, फिर 8 लाख 63 हजार लूटकर फरार - SAHARSA LOOT

सहरसा: बिहार के सहरसा में सोमवार को आम तोड़ने और रंगदारी के विवाद में युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे. जख्मी युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां वह इलाजरत है. गोली युवक के पैर के निचले हिस्से में लगी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं.

क्या है घटनाः घटना सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा आम गछी की है. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम परवेज आलम है. बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव वार्ड नं 7 का रहने वाला है. आज सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव स्थित अपने आम के बगीचा में बैठा हुआ था. तभी संतोष यादव नामक व्यक्ति आया और जबरदस्ती तोड़ने लगा. परवेज ने इसका विरोध किया तो संतोष ने गोली चला दी.

पुलिस से शिकायतः जख्मी परवेज आलम के पिता मोहम्मद सलीम ने घटना को लेकर बताया कि वो गाछी से सोनवर्षा राज आढ़त चले गए थे. उसी दौरान संतोष यादव नमक बदमाश उनके आम गाछी आया और उनके बच्चे के साथ पैसा को लेकर छीन झपट करने लगा. बोला पैसा लाओ. बेटा बोला कि पैसा नहीं है पापा ले गया हैं. इसी बात पर गोली चला दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को एक बाइक और कट्टा सौंपा है.

"मेरे थाना क्षेत्र की घटना है. स्थानीय लोगों ने एक कट्टा और एक बाइक सुपुर्द किया है. पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजा गया है जांच की जा रही है."- अजय पासवान, सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्य्क्ष

इसे भी पढ़ेंः केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए वकील को मारीं 5 गोलियां, अस्पताल में भर्ती - firing in Saharsa

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में बेखौफ अपराधी ने फाइनांस कर्मी को चाकू घोंपा, फिर 8 लाख 63 हजार लूटकर फरार - SAHARSA LOOT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.