ETV Bharat / state

सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या, 72 घंटे के दौरान दूसरी घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती - Murder In Siwan

Siwan Youth Shot Dead: बिहार के सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. 72 घंटे के अंदर दूसरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. इस तरह की लगातार दो घटना पुलिस के लिए चुनौती है. पढ़ें पूरी खबर.

सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या
सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 8:31 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 1:17 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. 72 घण्टे के अंदर फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार उसकी हत्या कर दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सतवार गांव में मंगलवार की देर रात 10 बजे करीब 5-6 युवक एक साथ फुलवारी में बैठे थे. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज आई तो ग्रामीण दौड़े.

सिवान में युवक की हत्याः लोग जब घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि कुछ युवक भाग रहे हैं और एक युवक के सर में गोली लगी है. युवक वहीं छटपटा रहा है. अस्पताल लाने के पहले ही युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि ग्रामीणों की मदद से उसे पास के पीएचसी में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

72 घंटे पहले छात्र की हत्याः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है. उसके बारे में पुलिस पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है. आपको बता दें कि 72 घण्टे पहले दरौंदा निवासी की महराजगंज में कोचिंग पढ़ने गए युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.

छानबीन में जुटी पुलिसः पहली की घटना में पुलिस कार्रवाई जारी है. कुछ लोगों की गिरफ्तार किया गया है लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है. शायद यही वजह है कि फिर 72 घण्टे के भीतर बीती रात गोली मार हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिस जगह घटना हुए है वहां से महराजगंज और तरवारा थाना आसपास ही है. मंगलवार की घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया की घटना की छानबीन की जा रही है.

"मृतक के सिर में गोली मारी गयी है. शव की पहचान कराई जा रही है, पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेजा गया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी, जीबी नगर तरवारा

यह भी पढ़ेंः सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या, भानु कुमार सिंह को सीने में मारी गोली - Student shot dead in Siwan

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. 72 घण्टे के अंदर फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने एक युवक को गोली मार उसकी हत्या कर दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सतवार गांव में मंगलवार की देर रात 10 बजे करीब 5-6 युवक एक साथ फुलवारी में बैठे थे. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज आई तो ग्रामीण दौड़े.

सिवान में युवक की हत्याः लोग जब घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि कुछ युवक भाग रहे हैं और एक युवक के सर में गोली लगी है. युवक वहीं छटपटा रहा है. अस्पताल लाने के पहले ही युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि ग्रामीणों की मदद से उसे पास के पीएचसी में लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

72 घंटे पहले छात्र की हत्याः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है. उसके बारे में पुलिस पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है. आपको बता दें कि 72 घण्टे पहले दरौंदा निवासी की महराजगंज में कोचिंग पढ़ने गए युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.

छानबीन में जुटी पुलिसः पहली की घटना में पुलिस कार्रवाई जारी है. कुछ लोगों की गिरफ्तार किया गया है लेकिन अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है. शायद यही वजह है कि फिर 72 घण्टे के भीतर बीती रात गोली मार हत्या की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. जिस जगह घटना हुए है वहां से महराजगंज और तरवारा थाना आसपास ही है. मंगलवार की घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया की घटना की छानबीन की जा रही है.

"मृतक के सिर में गोली मारी गयी है. शव की पहचान कराई जा रही है, पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेजा गया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है." -अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी, जीबी नगर तरवारा

यह भी पढ़ेंः सिवान में छात्र की गोली मारकर हत्या, भानु कुमार सिंह को सीने में मारी गोली - Student shot dead in Siwan

Last Updated : Jun 19, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.