ETV Bharat / state

रोहतास में आपसी विवाद में गोली मारकर युवक की हत्या, दूसरे भाई का चल रहा है इलाज - Murder In Rohtas - MURDER IN ROHTAS

Youth Shot Dead In Rohtas: रोहतास में आपसी विवाद में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस गोलीबारी की घटना में मृतक का चचेरा भाई भी जख्मी हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Youth Shot Dead In Rohtas
रोहतास में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 11:59 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में आपसी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. चेनारी थाना क्षेत्र के भराव गांव में दो युवकों को गोली लग गई. दोनों घायल युवक रिश्ते में चचेरे भाई हैं. इलाज के दौरान जितेंद्र तिवारी नाम के एक युवक को सीने में गोली लगने की वजह से मौत हो गई. जबकि उसके चचेरे भाई रंजन तिवारी के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है.

आपसी विवाद में मारी गोली: इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. घटना के पीछे मिट्टी भरने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलने पर चेनारी थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया गया. बता दें कि आपसी विवाद के दौरान गोली लगने से जितेंद्र तिवारी और रंजन तिवारी घायल हो गए. आनन फानन में दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर किया गया.

"आपसी विवाद के दौरान रंजन तिवारी और जितेंद्र तिवारी सहित दो लोगों को गोली लगी है. एक के पैर में तो दूसरे के सीने में गोली लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."-डॉ परमानंद गुप्ता, चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बीच-बचाव में भाई को लगी गोली: जितेंद्र तिवारी की स्थिति को देखते हुए बनारस भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फिलहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि "घटना की जांच की जा रही है. मामला आपसी विवाद से जुड़ा है. हर पहलु पर छानबीन की जा रही है." मृतक युवक के जख्मी भाई ने बताया कि जितेंद्र का किसी से झगड़ा हो रहा था और जब वो घर आया तो बीच-बचाव करने चला गया, जिससे उसे गोली लग गई. इस घटना में उसके भाई की मौत हो गई.

"वो आपस में ही झगड़ा कर रहे थे, मैं गाड़ी चलाकर लौटा तो बीच बचाव करने लगा. इसी बीच मेरे ऊपर भी गोली चला दी. इस घटना में चचेरे भाई की मौत हो गई है."- रंजन तिवारी, घायल युवक

पढ़ें-Rohtas News : जमीन विवाद में मारपीट, बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काटा

रोहतास: बिहार के रोहतास में आपसी विवाद में हत्या का मामला सामने आया है. चेनारी थाना क्षेत्र के भराव गांव में दो युवकों को गोली लग गई. दोनों घायल युवक रिश्ते में चचेरे भाई हैं. इलाज के दौरान जितेंद्र तिवारी नाम के एक युवक को सीने में गोली लगने की वजह से मौत हो गई. जबकि उसके चचेरे भाई रंजन तिवारी के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है.

आपसी विवाद में मारी गोली: इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. घटना के पीछे मिट्टी भरने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. वारदात की सूचना मिलने पर चेनारी थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया गया. बता दें कि आपसी विवाद के दौरान गोली लगने से जितेंद्र तिवारी और रंजन तिवारी घायल हो गए. आनन फानन में दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी लाया गया, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर किया गया.

"आपसी विवाद के दौरान रंजन तिवारी और जितेंद्र तिवारी सहित दो लोगों को गोली लगी है. एक के पैर में तो दूसरे के सीने में गोली लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."-डॉ परमानंद गुप्ता, चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बीच-बचाव में भाई को लगी गोली: जितेंद्र तिवारी की स्थिति को देखते हुए बनारस भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फिलहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि "घटना की जांच की जा रही है. मामला आपसी विवाद से जुड़ा है. हर पहलु पर छानबीन की जा रही है." मृतक युवक के जख्मी भाई ने बताया कि जितेंद्र का किसी से झगड़ा हो रहा था और जब वो घर आया तो बीच-बचाव करने चला गया, जिससे उसे गोली लग गई. इस घटना में उसके भाई की मौत हो गई.

"वो आपस में ही झगड़ा कर रहे थे, मैं गाड़ी चलाकर लौटा तो बीच बचाव करने लगा. इसी बीच मेरे ऊपर भी गोली चला दी. इस घटना में चचेरे भाई की मौत हो गई है."- रंजन तिवारी, घायल युवक

पढ़ें-Rohtas News : जमीन विवाद में मारपीट, बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.