ETV Bharat / state

महिला आरक्षण के विरोध में उतरे युवा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कही ये बात - Women reservation - WOMEN RESERVATION

women reservation in Rajasthan, धौलपुर में महिला आरक्षण को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने को लेकर युवाओं का विरोध देखने को मिला. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

महिला आरक्षण के विरोध में युवा
महिला आरक्षण के विरोध में युवा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 1:11 PM IST

महिला आरक्षण के विरोध में उतरे युवा (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

धौलपुर. मंगलवार को बेरोजगार युवा समिति की ओर से राजस्थान सरकार के महिलाओं को 50% आरक्षण देने के विरोध में शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद सभी युवाओं ने विरोध रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से महिला आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है.

बेरोजगार युवक समिति के सदस्य राम दिनेश गुर्जर ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने महिलाओं का आरक्षण 30% से बढ़ाकर 50% कर दिया है, जिसके कारण युवाओं में रोष पैदा हो रहा है. महिला आरक्षण में बढ़ोतरी से बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर खतरा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार पहले से ही सरकारी नौकरियों में भर्तियां कम निकाल रही है. देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है. युवा नौकरियों के लिए दर-दर की ठोखरे खा रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार ने महिला आरक्षण में बढ़ोतरी कर दी है.

पढे़ं. राजस्थान में नारी शक्ति का वंदन, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

महिला आरक्षण को बढ़ाए जाने पर विरोध : बेरोजगार युवाओं का कहना है कि इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 30% आरक्षण से बढ़कर 50% आरक्षण किया था, जिसे हाईकोर्ट ने असंवैधानिक माना है. समिति के सदस्यों का कहना है कि युवकों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है. इसके बावजूद सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिले भर के युवाओं में महिला आरक्षण को बढ़ाए जाने पर विरोध देखा जा रहा है.

अर्ध नग्न अवस्था में किया प्रदर्शन : जिले के युवाओं ने गांधी पार्क में बैठक कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अर्ध नग्न अवस्था में प्रदर्शन किया है. युवाओं ने बैठक करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय तक आक्रोश रैली भी निकाली. जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने आरक्षण को यथावत नहीं रखा तो प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

महिला आरक्षण के विरोध में उतरे युवा (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

धौलपुर. मंगलवार को बेरोजगार युवा समिति की ओर से राजस्थान सरकार के महिलाओं को 50% आरक्षण देने के विरोध में शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद सभी युवाओं ने विरोध रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से महिला आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है.

बेरोजगार युवक समिति के सदस्य राम दिनेश गुर्जर ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने महिलाओं का आरक्षण 30% से बढ़ाकर 50% कर दिया है, जिसके कारण युवाओं में रोष पैदा हो रहा है. महिला आरक्षण में बढ़ोतरी से बेरोजगार युवाओं के भविष्य पर खतरा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार पहले से ही सरकारी नौकरियों में भर्तियां कम निकाल रही है. देश में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है. युवा नौकरियों के लिए दर-दर की ठोखरे खा रहे हैं. इसके बावजूद राज्य सरकार ने महिला आरक्षण में बढ़ोतरी कर दी है.

पढे़ं. राजस्थान में नारी शक्ति का वंदन, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

महिला आरक्षण को बढ़ाए जाने पर विरोध : बेरोजगार युवाओं का कहना है कि इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार ने भी 30% आरक्षण से बढ़कर 50% आरक्षण किया था, जिसे हाईकोर्ट ने असंवैधानिक माना है. समिति के सदस्यों का कहना है कि युवकों की संख्या महिलाओं से ज्यादा है. इसके बावजूद सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिले भर के युवाओं में महिला आरक्षण को बढ़ाए जाने पर विरोध देखा जा रहा है.

अर्ध नग्न अवस्था में किया प्रदर्शन : जिले के युवाओं ने गांधी पार्क में बैठक कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अर्ध नग्न अवस्था में प्रदर्शन किया है. युवाओं ने बैठक करने के बाद जिला कलेक्टर कार्यालय तक आक्रोश रैली भी निकाली. जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने आरक्षण को यथावत नहीं रखा तो प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.