छपरा: बिहार के छपरा के राजेंद्र कॉलेज में आज रविवार 3 मार्च को नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद 2023-24 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई, सदर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉक्टर हरिश्चंद्र नेहरू युवा केंद्र संगठन के निदेशक अंशुमान प्रसाद दास व अन्य के द्वारा किया गया.
युवाओं को सीखने को मिलता है: इस अवसर पर अपने संबोधन में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि युवा संसद के आयोजन के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. इससे यह युवाओं को सीखने के लिए मिलता है कि सत्य को स्वीकार करना अपने आप को सेवा में समर्पित करना और राष्ट्र को सर्वोपारी रखना पहली पहली प्राथमिकता होती है. अपनी बातों को कैसे सदन में रखा जाता है और अपनी समस्याओं को कैसे सांसद लोकसभा में प्रस्तुत करते हैं वही इस कार्यक्रम में था.
मेहमानों का स्वागत किया गयाः विपक्ष की भूमिका में युवाओं द्वारा अपने तार्किक प्रयास से शानदार प्रस्तुति दी. पक्ष के ऊपर विपक्ष भारी रहा. छपरा के विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम प्रेरणादायक रहता है. कैसे सदन की कार्यवाही होती है, कैसे लोग अपनी बातों को रखते हैं, अपनी समस्याओं को रखते हैं, इसकी पूरी जानकारी इस मॉक युवा संसद से मिल जाती है. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों को अंग वस्त्र और मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में रोजगार मेला का आयोजन, 15 कंपनियों ने युवाओं को बांटे रोजगार
इसे भी पढ़ेंः छपरा के 30 हजार घरों में लगेगा सोलर, 30 हजार से 78 हजार सब्सिडी, 25 साल तक बिजली के झंझट से मुक्ति