ETV Bharat / state

रसगुल्ला ना देने के विवाद में हत्या, नाबालिगों ने युवक की चाकू मारकर ली जान - MURDERED OVER DISPUTE OF RASGULLA

भिलाई में एक शादी कार्यक्रम में रसगुल्ला विवाद में युवक की हत्या हो गई. हत्या करने वाले नाबालिग हैं.

murdered over dispute of Rasgulla
रसगुल्ला ना देने के विवाद में हत्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 6:08 PM IST

दुर्ग : दुर्ग जिले में शादी के पार्टी के दौरान विवाद ने खूनी रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि एक घर में शादी की पार्टी चल रही थी.इसी दौरान एक युवक का खाना परोस रहे दो नाबालिगों के साथ खाने की चीजों को लेकर विवाद हुआ.उस समय तो विवाद लोगों ने मिलकर शांत करा दिया.लेकिन जब पार्टी खत्म हुई तो दोनों नाबालिगों के साथ फिर से युवक ने विवाद किया.लेकिन इस बार नाबालिगों का इरादा कुछ और ही था.

क्या है पूरा मामला ?: ग्राम जेवरा में मंगलवार रात एक शादी हो रही थी.इसी शादी में खाने का प्रोग्राम था. शादी में शरीक होने के लिए एक युवक आया.जहां उसने खाने को लेकर वहां खाना परोस रहे दो नाबालिगों से विवाद किया. स्थानीय लोगों की माने तो खाने की प्लेट में एक और रसगुल्ला नहीं देने को लेकर युवक ने आपत्ति जताई थी.वहीं नाबालिग उसे रसगुल्ला नहीं दे रहे थे.इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया.विवाद के बाद जब मामला शांत हुआ तो लोग अपने घरों की ओर जाने लगे.इस दौरान विवाद करने वाले युवक ने फिर से दोनों नाबालिगों के साथ रसगुल्ला नहीं देने को लेकर बातचीत की.इस बार मामला इतना बढ़ा की दोनों नाबालिगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रसगुल्ला ना देने के विवाद में हत्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ग्राम जेवरा में मंगलवार शाम एक शादी थी. वहां पार्टी के दौरान खाने पीने की चीजों को लेकर दो नाबालिग युवकों के साथ एक युवक का विवाद हुआ.उस समय विवाद शांत हो गया.लेकिन शादी की पार्टी खत्म होने के बाद दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हुई.इसी बीच नाबालिगों ने पास रखे चाकू से युवक पर हमला कर दिया - अभिषेक झा, एएसपी

चाकूबाजी के बाद युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया.वहीं उसे चाकू मारने वाले मौके से भाग गए. दोनों नाबालिग बदमाश जेवरा सिरसा चौकी पहुंचे और सरेंडर कर दिया.जिसके बाद पुलिस दोनों को तुरंत लेकर मौके पर पहुंची.जहां घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.युवक की मौत के बाद पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है.

पानी भरने का विवाद बुजुर्ग के लिए बना काल, महिला ने सिर कुचलकर की हत्या

भिलाई में दो पक्षों में पुराना विवाद गहराया, मारपीट के बाद कार में लगाई आग

नए ब्वॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की पिटाई, सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल, पांच अरेस्ट

दुर्ग : दुर्ग जिले में शादी के पार्टी के दौरान विवाद ने खूनी रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि एक घर में शादी की पार्टी चल रही थी.इसी दौरान एक युवक का खाना परोस रहे दो नाबालिगों के साथ खाने की चीजों को लेकर विवाद हुआ.उस समय तो विवाद लोगों ने मिलकर शांत करा दिया.लेकिन जब पार्टी खत्म हुई तो दोनों नाबालिगों के साथ फिर से युवक ने विवाद किया.लेकिन इस बार नाबालिगों का इरादा कुछ और ही था.

क्या है पूरा मामला ?: ग्राम जेवरा में मंगलवार रात एक शादी हो रही थी.इसी शादी में खाने का प्रोग्राम था. शादी में शरीक होने के लिए एक युवक आया.जहां उसने खाने को लेकर वहां खाना परोस रहे दो नाबालिगों से विवाद किया. स्थानीय लोगों की माने तो खाने की प्लेट में एक और रसगुल्ला नहीं देने को लेकर युवक ने आपत्ति जताई थी.वहीं नाबालिग उसे रसगुल्ला नहीं दे रहे थे.इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया.विवाद के बाद जब मामला शांत हुआ तो लोग अपने घरों की ओर जाने लगे.इस दौरान विवाद करने वाले युवक ने फिर से दोनों नाबालिगों के साथ रसगुल्ला नहीं देने को लेकर बातचीत की.इस बार मामला इतना बढ़ा की दोनों नाबालिगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

रसगुल्ला ना देने के विवाद में हत्या (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ग्राम जेवरा में मंगलवार शाम एक शादी थी. वहां पार्टी के दौरान खाने पीने की चीजों को लेकर दो नाबालिग युवकों के साथ एक युवक का विवाद हुआ.उस समय विवाद शांत हो गया.लेकिन शादी की पार्टी खत्म होने के बाद दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी हुई.इसी बीच नाबालिगों ने पास रखे चाकू से युवक पर हमला कर दिया - अभिषेक झा, एएसपी

चाकूबाजी के बाद युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया.वहीं उसे चाकू मारने वाले मौके से भाग गए. दोनों नाबालिग बदमाश जेवरा सिरसा चौकी पहुंचे और सरेंडर कर दिया.जिसके बाद पुलिस दोनों को तुरंत लेकर मौके पर पहुंची.जहां घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.युवक की मौत के बाद पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया है.

पानी भरने का विवाद बुजुर्ग के लिए बना काल, महिला ने सिर कुचलकर की हत्या

भिलाई में दो पक्षों में पुराना विवाद गहराया, मारपीट के बाद कार में लगाई आग

नए ब्वॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की पिटाई, सोशल मीडिया में वीडियो किया वायरल, पांच अरेस्ट

Last Updated : Dec 4, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.