ETV Bharat / state

नशा तस्करी को मना किया तो चचेरे भाई ने की भाई की हत्या, विवाद के बाद चाकू से गोदा - Youth murdered in Sirsa - YOUTH MURDERED IN SIRSA

Youth murdered in Sirsa: सिरसा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चचेरे भाई ने ही चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

Youth murdered in Sirsa
Youth murdered in Sirsa (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 7, 2024, 12:12 PM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि हरप्रीत सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ देर रात तक शराब का सेवन कर रहा था. आपस में वो नशे के मुद्दे को लेकर बातचीत कर रहे थे. दोनों में नशे को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद हरप्रीत सिंह (24 साल) के रिश्तेदार ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी.

भाई ने की चचेरे भाई की हत्या: अपने ही चचेरे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद आरेपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया. आरपी मृतक का चचेरा भाई है. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नशा तस्करी को लेकर हुआ विवाद: मृतक के परिजन जसविंदर सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह और उसका बेटा आशु सिरसा में नशे की तस्करी करते हैं. इस बाबत कई बार पुलिस को सूचना भी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह और उसका बेटा अब तो सरेआम नशे का व्यापार अपने घर से करने लग गए. जिसका विरोध हरप्रीत सिंह ने किया, तो बलविंदर सिंह ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद से आरोपी फरार: परिजन अब इस मामले में पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सिरसा डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि देर रात युवक की हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हत्या के पीछे आपसी क्लेश है. मृतक के परिजनों के अनुसार बलविंदर सिंह नशे का व्यापार करता है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दगाबाज़ दोस्त का ख़ौफ़नाक कांड...पत्नी पर बुरी नज़र रखने के शक में कर डाला मर्डर, पुलिस को करता रहा गुमराह - Murder of Friend in Panipat

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बर्थडे के दिन युवक की हत्या, विवाद के बाद बदमाशों ने छाती में मारी गोली - Youth murder in Rewari

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि हरप्रीत सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ देर रात तक शराब का सेवन कर रहा था. आपस में वो नशे के मुद्दे को लेकर बातचीत कर रहे थे. दोनों में नशे को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद हरप्रीत सिंह (24 साल) के रिश्तेदार ने चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी.

भाई ने की चचेरे भाई की हत्या: अपने ही चचेरे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद आरेपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल भिजवाया. आरपी मृतक का चचेरा भाई है. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नशा तस्करी को लेकर हुआ विवाद: मृतक के परिजन जसविंदर सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह और उसका बेटा आशु सिरसा में नशे की तस्करी करते हैं. इस बाबत कई बार पुलिस को सूचना भी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह और उसका बेटा अब तो सरेआम नशे का व्यापार अपने घर से करने लग गए. जिसका विरोध हरप्रीत सिंह ने किया, तो बलविंदर सिंह ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद से आरोपी फरार: परिजन अब इस मामले में पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सिरसा डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि देर रात युवक की हत्या की सूचना मिली थी. जिस पर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. हत्या के पीछे आपसी क्लेश है. मृतक के परिजनों के अनुसार बलविंदर सिंह नशे का व्यापार करता है. जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दगाबाज़ दोस्त का ख़ौफ़नाक कांड...पत्नी पर बुरी नज़र रखने के शक में कर डाला मर्डर, पुलिस को करता रहा गुमराह - Murder of Friend in Panipat

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बर्थडे के दिन युवक की हत्या, विवाद के बाद बदमाशों ने छाती में मारी गोली - Youth murder in Rewari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.