करनाल: हरियाणा के करनाल में सेक्टर 33 के एक प्लॉट में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. राहगीर जब वहां से निकल रहे थे, तब उन्होंने वहां पर शव को पड़ा हुआ देखा. राहगीरों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. मामले की जांच शुरू कर दी.
काम पर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा: मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान करनाल के उत्तम नगर के निवासी रवि के रूप में हुई है. रवि के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या करके यहां पर उसका शव फेंका गया है. परिवार वालों ने बताया कि रवि पत्थर लगाने का काम किया करता था और वह कल सुबह घर से अपने काम के लिए गया था. लेकिन रात के समय वह वापस नहीं आया. उसको ढूंढने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह कहीं पर नहीं मिला. पुलिस के द्वारा उनके बेटे की शव मिलने की सूचना उनको दी गई है.
लड़की से मुलाकात विवाद: परिवार वालों ने यह अभी आरोप लगाया है, कि प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई है. रवि एक घर में टाइल लगाने के लिए गया था. वहीं, पर सामने एक घर में एक लड़की रहती थी. जिसके साथ उसकी मुलाकात हुई थी. वह सोशल मीडिया पर एक दूसरे से बातचीत करते थे. लड़की के पिता को पता लगने के बाद उसने लड़के के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. जिसके लिए करीब 8 लाख रुपए में समझौता भी हुआ था.
इंस्टाग्राम पर बने थे दोस्त: जब दोनों पहली बार मिले थे, तो उन्होंने दोनों की इंस्टाग्राम आईडी एक दूसरे को शेयर की थी और वहीं से उनकी बातें शुरू हुई थी. इतना सब होने के बाद लड़की का पिता मृतक युवक के पास फोन किया करता था और कहता था कि मैं तेरे से अपने घर की टाइल लगवाऊंगा. जिसके चलते परिवार वालों का शक है कि उसे लड़की के पिता ने ही उसकी हत्या करके उसके शव को यहां पर फेंका है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया: सेक्टर 32-33 थाना के जांच अधिकारी जगदेव ने बताया कि पुलिस को 100 मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है. जिसको पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दौड़ती ट्रेन में धमाका, दहशत में कूदे यात्री... 4 घायल
ये भी पढ़ें: हरियाणा महिला पुलिसकर्मियों से योन शोषण मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान, कही ये बड़ी बात