गयाः बिहार के गया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मजदूर ने अपने ही मालिक पर हथौड़ा से प्रहार कर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के गुरारू थाना अंतर्गत गुरारू बाजार की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान सोनू अग्रवाल के रूप में हुई है जो गुरारू बजार का ही रहने वाला था.
आरोपी को ही घर छोड़ने जा रहा था मृतकः जानकारी के अनुसार गुरारू बाजार के रहने वाले सोनू अग्रवाल पुराने मकान को तुड़वा रहा था. शनिवार की रात को वह मजदूर मिथिलेश रविदास को उसके गांव कोची पहुंचाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच मजदूर मिथिलेश के साथ सोनू का विवाद हो गया. गुस्से में आकर मिथलेश ने अपने ही मालिक के सिर पर हथौड़ा चला दिया और उसकी हत्या कर दी.
आधार कार्ड से हुई पहचानः घटना के बाद आरोपी मजदूर मौके फरार हो गया. इसी दौरान गुरारू थाना की पुलिस रात्रि गश्ती कर रही थी तो रास्ते में शव देखा. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक के पॉकेट से एक आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर पहचान कर परिजनों को जानकारी दी.
आरोपी मजदूर गिरफ्तारः परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोनू अग्रवाल अपने मजदूर को छोड़ने उसके गांव गया था. पूरा मामला सामने आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी करते हुए मिथिलेश रविदास को पकड़ा. मिथिलेश रविदास ने स्वीकार की है कि उसने ही हत्या की है. 10 हजार के विवाद में वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
"पुराने घर को तोड़ने का काम करवाने वाले सोनू अग्रवाल की हत्या की गई है. उनके मजदूर ने ही पैसे के विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपित मजदूर मिथिलेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है." -चाहत कुमार, थानाध्यक्ष गुरारू
यह भी पढ़ेंः गया में युवक की हत्या, ईंट भट्ठा के मुंशी पर हत्या का आरोप, शुक्रवार की शाम से था लापता