ETV Bharat / state

सोनीपत में युवक की तेजधार हथियार से हत्या, हत्यारों ने गुप्तांग भी काटा - सोनीपत में युवक की हत्या

Youth murder in Sonipat: सोनीपत में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने बताया कि तेजधार हथियार से युवक की हत्या की गई है. हत्यारों ने युवक का गुप्तांग भी काट दिया. इसके अलावा युवक के शव को जलाने की कोशिश की.

Youth murder in Sonipat
Youth murder in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 12:59 PM IST

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में 20 साल के युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है. जो यूपी के लखीमपुर खीरी के गांव खरेहना का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि प्रदीप बड़ी गांव में अपने मामा के साथ किराये के मकान में रह रहा था. परिजनों के मुताबिक प्रदीप की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या की गई है. युवक के गुप्तांग को भी तेजधार हथियार से हमला कर काटा गया है.

सोनीपत में युवक की हत्या: मृतक प्रदीप के पिता शिवकुमार ने बताया 'मेरा 20 साल का बेटा प्रदीप करीब 4 महीने से अपने मामा धर्मपाल के साथ बड़ी गांव में किराये पर रहता था. वो हाल ही में समालखा में फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था. सोमवार की सुबह 9 बजे मेरे साले धर्मपाल ने प्रदीप की हत्या की सूचना दी. मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि उसके बेटे की हत्या के बाद उसे जलाने का भी प्रयास किया गया.'

शव पर तेजधार हथियार से हमले के निशान: शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रदीप के पिता के मुताबिक हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी पहचान को मिटाने की भी कोशिश की. क्योंकि आरोपियों ने प्रदीप के शव को जलाने की कोशिश की है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड को बुला कर साक्ष्य जुटाए. बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया 'पुलिस ने हत्या और मृतक की पहचान छिपाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश के लिए आस-पास पूछताछ की जा रही है. वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे.'

ये भी पढ़ें- भिवानी से बच्चे का अपहरण कर सिरसा पहुंचे बदमाश, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, चार में एक फरार

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बदमाशों का आतंक! गोली मारकर हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में 20 साल के युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है. जो यूपी के लखीमपुर खीरी के गांव खरेहना का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि प्रदीप बड़ी गांव में अपने मामा के साथ किराये के मकान में रह रहा था. परिजनों के मुताबिक प्रदीप की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला कर बेरहमी से हत्या की गई है. युवक के गुप्तांग को भी तेजधार हथियार से हमला कर काटा गया है.

सोनीपत में युवक की हत्या: मृतक प्रदीप के पिता शिवकुमार ने बताया 'मेरा 20 साल का बेटा प्रदीप करीब 4 महीने से अपने मामा धर्मपाल के साथ बड़ी गांव में किराये पर रहता था. वो हाल ही में समालखा में फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था. सोमवार की सुबह 9 बजे मेरे साले धर्मपाल ने प्रदीप की हत्या की सूचना दी. मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि उसके बेटे की हत्या के बाद उसे जलाने का भी प्रयास किया गया.'

शव पर तेजधार हथियार से हमले के निशान: शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रदीप के पिता के मुताबिक हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी पहचान को मिटाने की भी कोशिश की. क्योंकि आरोपियों ने प्रदीप के शव को जलाने की कोशिश की है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड को बुला कर साक्ष्य जुटाए. बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया 'पुलिस ने हत्या और मृतक की पहचान छिपाने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश के लिए आस-पास पूछताछ की जा रही है. वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे.'

ये भी पढ़ें- भिवानी से बच्चे का अपहरण कर सिरसा पहुंचे बदमाश, मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, चार में एक फरार

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बदमाशों का आतंक! गोली मारकर हेड कॉन्स्टेबल को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.