ETV Bharat / state

रोहतक में युवक की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली - रोहतक में फायरिंग

Youth Murder In Rohtak: रोहतक में युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खबर है कि बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या की है. सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

Youth Murder In Rohtak
Youth Murder In Rohtak
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 31, 2024, 2:55 PM IST

रोहतक में युवक की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के इस्माइला गांव से युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुबह 3 बजे के करीब घर में घुसकर बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. हत्या किसने की और क्यों की अभी तक इन सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है. वहीं सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

डीएसपी राकेश मलिक और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर अहम सबूत जुटाए. खबर है कि इस्माइला गांव रोहतक का रहने वाला आशीष (25 साल) अपने घर पर सो रहा था. सुबह लगभग 3 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया. आशीष ने जैसे ही दरवाजा खोला, तो हत्यारों उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जाग गए. उन्होंने देखा की घर के गेट पर आशीष लहूलुहान हालत में पड़ा है.

परिजनों ने आशीष को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना सांपला थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद डीएसपी राकेश मलिक पुलिस के साथ इस्माइला गांव पहुंचे और मौके का मुआयना किया. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि फिलहाल वो गांव में लगे सीसीटीवी की जांच करने में जुटे हुए हैं.

डीएसपी राकेश मलिक ने कहा कि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि कितने बदमाशों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है और क्यों दिया है. परिवार के लोगों ने कुछ युवकों पर शक जताया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में फार्महाउस मालिक की हत्या, बर्थ डे पार्टी में पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से दो नाबालिग लड़कियों की तस्करी और दुष्कर्म के मामले में तीन रोहिंग्या को नूंह कोर्ट ने सुनाई कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

रोहतक में युवक की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के इस्माइला गांव से युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सुबह 3 बजे के करीब घर में घुसकर बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. हत्या किसने की और क्यों की अभी तक इन सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है. वहीं सूचना मिलने पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

डीएसपी राकेश मलिक और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर अहम सबूत जुटाए. खबर है कि इस्माइला गांव रोहतक का रहने वाला आशीष (25 साल) अपने घर पर सो रहा था. सुबह लगभग 3 बजे किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया. आशीष ने जैसे ही दरवाजा खोला, तो हत्यारों उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जाग गए. उन्होंने देखा की घर के गेट पर आशीष लहूलुहान हालत में पड़ा है.

परिजनों ने आशीष को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना सांपला थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद डीएसपी राकेश मलिक पुलिस के साथ इस्माइला गांव पहुंचे और मौके का मुआयना किया. जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि फिलहाल वो गांव में लगे सीसीटीवी की जांच करने में जुटे हुए हैं.

डीएसपी राकेश मलिक ने कहा कि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि कितने बदमाशों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है और क्यों दिया है. परिवार के लोगों ने कुछ युवकों पर शक जताया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में फार्महाउस मालिक की हत्या, बर्थ डे पार्टी में पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से दो नाबालिग लड़कियों की तस्करी और दुष्कर्म के मामले में तीन रोहिंग्या को नूंह कोर्ट ने सुनाई कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.