ETV Bharat / state

रेवाड़ी में बर्थडे के दिन युवक की हत्या, विवाद के बाद बदमाशों ने छाती में मारी गोली - Youth murder in Rewari - YOUTH MURDER IN REWARI

Youth murder in Rewari: रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामूली विवाद के बाद कार सवार बदमाशों ने युवक की छाती में गोली मार दी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

Youth murder in Rewari
Youth murder in Rewari (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 6, 2024, 11:00 AM IST

रेवाड़ी: सुठाना गांव के पास दिनेश नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक का बर्थडे था. रात के वक्त जब वो अपना जन्मदिन मना रहा था. तब बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

रेवाड़ी में युवक की हत्या: बताया जा रहा है कि दिनेश ने अपने नौकर को मोमोज लेने के लिए भेजा था. वहां उसका किसी बात को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हो गया. इस बात की जानकारी दिनेश लगी तो झगड़ा और बढ़ गया. जिसके बाद गुस्साए कार सवार युवकों ने बर्थडे बॉय को छाती में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही डीएसपी व कसोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई.

नौकर से हुई थी आरोपियों की बहस: मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के राणौली प्राणपुरा गांव निवासी दिनेश (35) ने बावल रोड स्थित सुठानी-जलियावास के बीच में मसाले की दुकान की हुई थी. शुक्रवार को उसका जन्मदिन था. वो अपने ही गांव के एक दोस्त के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. जन्मदिन होने के कारण दोस्त को पार्टी देने के लिए उसने सुठानी के पास ही लगने वाली एक दुकान पर अपने नौकर को मोमोज लेने भेजा था.

आरोपियों ने छाती में मारी गोली: मोमोज की दुकान पर खड़े एक शख्स ने किसी बात को लेकर दिनेश के नौकर को थप्पड़ मार दिया. नौकर ने वापस दुकान पर आकर दिनेश को बताया. दिनेश तुरंत मोमेज की दुकान पर पहुंचा और उसने नौकर की पिटाई करने वाले शख्स को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वो वापस दुकान पर आकर बैठ गया. रात करीब पौने 9 बजे वो अपनी दुकान पर बैठा था. तो कार सवार कुछ युवक उतरे और उसपर गोली चला दी.

आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार: कसोला थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया है कि देर रात सूचना मिली थी कि गांव सुठाना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी सहित हमारी टीम मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. मृतक के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल ASI हत्याकांड: STF ने उत्तर प्रदेश से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अमेरिका में बैठे जीजा ने दी थी सुपारी - ASI murder case in Karnal

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली - youth Murder in Faridabad

रेवाड़ी: सुठाना गांव के पास दिनेश नाम के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक का बर्थडे था. रात के वक्त जब वो अपना जन्मदिन मना रहा था. तब बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

रेवाड़ी में युवक की हत्या: बताया जा रहा है कि दिनेश ने अपने नौकर को मोमोज लेने के लिए भेजा था. वहां उसका किसी बात को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हो गया. इस बात की जानकारी दिनेश लगी तो झगड़ा और बढ़ गया. जिसके बाद गुस्साए कार सवार युवकों ने बर्थडे बॉय को छाती में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही डीएसपी व कसोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई.

नौकर से हुई थी आरोपियों की बहस: मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के राणौली प्राणपुरा गांव निवासी दिनेश (35) ने बावल रोड स्थित सुठानी-जलियावास के बीच में मसाले की दुकान की हुई थी. शुक्रवार को उसका जन्मदिन था. वो अपने ही गांव के एक दोस्त के साथ दुकान पर बैठा हुआ था. जन्मदिन होने के कारण दोस्त को पार्टी देने के लिए उसने सुठानी के पास ही लगने वाली एक दुकान पर अपने नौकर को मोमोज लेने भेजा था.

आरोपियों ने छाती में मारी गोली: मोमोज की दुकान पर खड़े एक शख्स ने किसी बात को लेकर दिनेश के नौकर को थप्पड़ मार दिया. नौकर ने वापस दुकान पर आकर दिनेश को बताया. दिनेश तुरंत मोमेज की दुकान पर पहुंचा और उसने नौकर की पिटाई करने वाले शख्स को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वो वापस दुकान पर आकर बैठ गया. रात करीब पौने 9 बजे वो अपनी दुकान पर बैठा था. तो कार सवार कुछ युवक उतरे और उसपर गोली चला दी.

आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार: कसोला थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया है कि देर रात सूचना मिली थी कि गांव सुठाना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद डीएसपी सहित हमारी टीम मौके पर पहुंची. तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. मृतक के दोस्त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल ASI हत्याकांड: STF ने उत्तर प्रदेश से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, अमेरिका में बैठे जीजा ने दी थी सुपारी - ASI murder case in Karnal

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली - youth Murder in Faridabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.