ETV Bharat / state

रेवाड़ी पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन गिरफ्तार, जानें आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस - रेवाड़ी में युवक की हत्या

Youth Murder in Rewari: रेवाड़ी में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

Youth Murder in Rewari
Youth Murder in Rewari
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2024, 5:18 PM IST

रेवाड़ी: ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को GRP ने सुलझा लिया है. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक यूपी के रहने वाले मुनीम नाम के युवक को होटल मालिक ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर मारा था. उसका कसूर इतना था कि उसने अपनी मेहनत के पैसे मांगे थे. बस इसी बात को लेकर उसे पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने होटल मालिक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी: दरअसल करीब 24 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर लाश पड़ी है. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. SHO भूपेंद्र कुमार के मुताबिक, मुनीम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर पर 21 जगह चोट मारी गई. उसके शरीर के हर हिस्से को चोटिल किया हुआ था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.

तीन आरोपी गिरफ्तार: काफी मशक्कत के बाद जीआरपी ने 2 फरवरी को मुनीम की शिनाख्त की थी. इसके बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. एसएचओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद इसमें हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया. जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि मुनीम कुछ समय से रामपुरी गांव के जयराम ढाबा पर नौकरी कर रहा था. पुलिस जांच करते हुए ढाबे पर पहुंची.

ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश: ढाबा संचालक योगेश से पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया. आरोपी योगेश ने बताया कि 28 जनवरी को मुनीम ने उससे कुछ पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर उसने अपने साथी नरेश और संदीप के साथ मिलकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीट कर मार डाला.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के शिव चौक इलाके में बंदरों का आतंक जारी, हमले के भय से छत से कूदी महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

रेवाड़ी: ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को GRP ने सुलझा लिया है. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक यूपी के रहने वाले मुनीम नाम के युवक को होटल मालिक ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर मारा था. उसका कसूर इतना था कि उसने अपनी मेहनत के पैसे मांगे थे. बस इसी बात को लेकर उसे पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने होटल मालिक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी: दरअसल करीब 24 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर लाश पड़ी है. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. SHO भूपेंद्र कुमार के मुताबिक, मुनीम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर पर 21 जगह चोट मारी गई. उसके शरीर के हर हिस्से को चोटिल किया हुआ था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.

तीन आरोपी गिरफ्तार: काफी मशक्कत के बाद जीआरपी ने 2 फरवरी को मुनीम की शिनाख्त की थी. इसके बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. एसएचओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद इसमें हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया. जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि मुनीम कुछ समय से रामपुरी गांव के जयराम ढाबा पर नौकरी कर रहा था. पुलिस जांच करते हुए ढाबे पर पहुंची.

ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश: ढाबा संचालक योगेश से पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया. आरोपी योगेश ने बताया कि 28 जनवरी को मुनीम ने उससे कुछ पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर उसने अपने साथी नरेश और संदीप के साथ मिलकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीट कर मार डाला.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के शिव चौक इलाके में बंदरों का आतंक जारी, हमले के भय से छत से कूदी महिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.