रेवाड़ी: ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को GRP ने सुलझा लिया है. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक यूपी के रहने वाले मुनीम नाम के युवक को होटल मालिक ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर मारा था. उसका कसूर इतना था कि उसने अपनी मेहनत के पैसे मांगे थे. बस इसी बात को लेकर उसे पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने होटल मालिक और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी: दरअसल करीब 24 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन पर लाश पड़ी है. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. SHO भूपेंद्र कुमार के मुताबिक, मुनीम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि उसके शरीर पर 21 जगह चोट मारी गई. उसके शरीर के हर हिस्से को चोटिल किया हुआ था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई.
तीन आरोपी गिरफ्तार: काफी मशक्कत के बाद जीआरपी ने 2 फरवरी को मुनीम की शिनाख्त की थी. इसके बाद से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी. एसएचओ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद इसमें हत्या का मामला दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को एक्टिव किया. जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि मुनीम कुछ समय से रामपुरी गांव के जयराम ढाबा पर नौकरी कर रहा था. पुलिस जांच करते हुए ढाबे पर पहुंची.
ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश: ढाबा संचालक योगेश से पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया. आरोपी योगेश ने बताया कि 28 जनवरी को मुनीम ने उससे कुछ पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर उसने अपने साथी नरेश और संदीप के साथ मिलकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट-पीट कर मार डाला.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में लाठी डंडे और तलवार से युवक पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात