ETV Bharat / state

रेवाड़ी में युवक की हत्या, बदमाशों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा, दो बहनों का था इकलौता भाई - Youth Murder In Rewari - YOUTH MURDER IN REWARI

Youth Murder In Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारों ने मौत के घाट उतारकर युवक को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. रेल लाइन किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Youth Murder In Rewari
Youth Murder In Rewari (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 30, 2024, 2:17 PM IST

रेवाड़ी: मॉडल थाना टाउन इलाके में युवक की हत्या की खबर सामने आई है. मृतक दो बहनों का इकलौता भाई थी. जिस पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया. हत्या के बाद बदमाशों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए रेल लाइन के पास डाल दिया और फरार हो गए. रेल लाइन किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रेवाड़ी में युवक की हत्या: मॉडल टाउन थाना प्रभारी व सीआईए रेवाड़ी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मॉडल टाउन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला भजन बाग निवासी लोकेश उर्फ लक्की (19) को बुधवार की देर रात सन्नी नाम का युवक अपने साथ लेकर गया था. लोकेश अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान: लोकेश के पिता यशपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सन्नी नाम का युवक फिर से उनके घर पर पहुंचा और लोकेश की स्कूटी बाहर खड़ी कर कहा कि लोकेश प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है और उसके सिर में चोट लगी हुई है. परिजन रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, तो वहां डॉक्टर ने बताया कि उसे ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया.

ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद पता चला कि लोकेश की मौत हो चुकी है. यशपाल के मुताबिक, उसके बेटे के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोट मारी गई, जिससे उसकी मौत हुई है. यशपाल ने साहिल, हंसराज, राज, भोला और सन्नी पर हत्या का शक जताया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी: मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि कंटेनर डिपो के पास रेलवे लाइन के नजदीक एक युवक का शव मिला है. सूचना के बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाला युवक रेवाड़ी शहर के मोहल्ला भजन बाग निवासी लोकेश उर्फ़ लकी है. हत्या किसने और क्यों की. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- चलती बस को रुकवाकर युवक का अपहरण, बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, सुनसान जगह छोड़कर फरार - Youth Kidnapped In Rewari

रेवाड़ी: मॉडल थाना टाउन इलाके में युवक की हत्या की खबर सामने आई है. मृतक दो बहनों का इकलौता भाई थी. जिस पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया. हत्या के बाद बदमाशों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए रेल लाइन के पास डाल दिया और फरार हो गए. रेल लाइन किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कुछ लोगों ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रेवाड़ी में युवक की हत्या: मॉडल टाउन थाना प्रभारी व सीआईए रेवाड़ी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मॉडल टाउन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला भजन बाग निवासी लोकेश उर्फ लक्की (19) को बुधवार की देर रात सन्नी नाम का युवक अपने साथ लेकर गया था. लोकेश अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

युवक के सिर और शरीर पर चोट के निशान: लोकेश के पिता यशपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे सन्नी नाम का युवक फिर से उनके घर पर पहुंचा और लोकेश की स्कूटी बाहर खड़ी कर कहा कि लोकेश प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है और उसके सिर में चोट लगी हुई है. परिजन रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में पहुंचे, तो वहां डॉक्टर ने बताया कि उसे ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया.

ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद पता चला कि लोकेश की मौत हो चुकी है. यशपाल के मुताबिक, उसके बेटे के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोट मारी गई, जिससे उसकी मौत हुई है. यशपाल ने साहिल, हंसराज, राज, भोला और सन्नी पर हत्या का शक जताया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी: मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली कि कंटेनर डिपो के पास रेलवे लाइन के नजदीक एक युवक का शव मिला है. सूचना के बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाला युवक रेवाड़ी शहर के मोहल्ला भजन बाग निवासी लोकेश उर्फ़ लकी है. हत्या किसने और क्यों की. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- चलती बस को रुकवाकर युवक का अपहरण, बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, सुनसान जगह छोड़कर फरार - Youth Kidnapped In Rewari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.