ETV Bharat / state

उधार दिए रुपये मांगे तो ले ली दोस्त ने जान, पटना के फुलवारी शरीफ में गोली मारकर युवक की हत्या - PATNA MURDER - PATNA MURDER

Murder In Patna : पटना में अपराधियों ने विकास नाम के युवक की हत्या कर दी. घटना फुलवारी शरीफ थाना इलाके की है. बताया जाता है कि अपराधियों ने गोली मारकर विकास की हत्या करने के बाद शव को बधार में फेंक दिया था, पढ़िये पूरी खबर,

युवक की हत्या
युवक की हत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 5, 2024, 5:33 PM IST

पटनाः बेखौफ अपराधियों ने पटना के फुलवारी शरीफ थाना इलाके के आलमपुर के रहनेवाले युवक विकास कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक का शव बधार में पड़ा हुआ मिला. शव मिलने की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

शाम को घर से निकला था विकासः मृतक विकास के परिजनों के मुताबिक वो मंगलवार की शाम अपने दोस्त सूरज से मिलने के लिए घर से निकला था. देर रात विकास का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो बेचैन परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और खुद विकास की तलाश में जुट गये. बुधवार की देर रात करीब 3 बजे मिशन के पास आहर में विकास की बाइक दिखी. खोजबीन करने पर पास ही बधार में विकास का शव मिला.

लेन-देन में हत्या की आशंकाः विकास के परिजनों के मुताबिक "विकास ने अपने दोस्त सूरज को बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. रुपये वापस मांगने पर सूरज देने में आनाकानी कर रहा था. मंगलवार को शाम को सूरज ने विकास को कॉल कर बुलाया था." मृतक की पत्नी का कहना है कि मंगलवार की शाम 7 बजे विकास से अंतिम बार बात हुई तो उसने बताया कि वो सूरज के साथ है."

सूरज पर हत्या का आरोपः मृतक विकास के परिजनों ने सूरज पर ही हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक सूरज नैनचक में अपनी मौसी के यहां रहता है, जिसे विकास ने 10 लाख रुपये दिए थे. परिवार वालों का कहना है कि "पैसे वापस मांगने पर सूरज ने ही गोली मारकर विकास की हत्या कर दी."

'पांच से छः गोली विकाश को मारी गयी है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पैसों के लेन-देन को लेकर विकास की हत्या की गयी. फिलहाल पुलिस इसको लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है. हत्या के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."शाफिर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

1 साल पहले ही हुई थी शादीः बताया जाता है कि 1 साल पहले ही विकास की शादी हुई थी. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है. विकास की हत्या के बाद पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक के पिता मनोज पेंटिंग का काम करते हैं और पेंटिंग की ठेकेदारी भी करते हैं.

मृतक के घर पहुंचे स्थानीय विधायकः युवक की हत्या की सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास भी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना देते हुए परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. विधायक गोपाल रविदास ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःपटना में दिनदहाड़े गैंगवार, अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली - Patna GANG WAR

फर्जी साइबर एसपी बनकर महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाने का खुलासा - Cyber ​​criminal arrested

पटनाः बेखौफ अपराधियों ने पटना के फुलवारी शरीफ थाना इलाके के आलमपुर के रहनेवाले युवक विकास कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक का शव बधार में पड़ा हुआ मिला. शव मिलने की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

शाम को घर से निकला था विकासः मृतक विकास के परिजनों के मुताबिक वो मंगलवार की शाम अपने दोस्त सूरज से मिलने के लिए घर से निकला था. देर रात विकास का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो बेचैन परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और खुद विकास की तलाश में जुट गये. बुधवार की देर रात करीब 3 बजे मिशन के पास आहर में विकास की बाइक दिखी. खोजबीन करने पर पास ही बधार में विकास का शव मिला.

लेन-देन में हत्या की आशंकाः विकास के परिजनों के मुताबिक "विकास ने अपने दोस्त सूरज को बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. रुपये वापस मांगने पर सूरज देने में आनाकानी कर रहा था. मंगलवार को शाम को सूरज ने विकास को कॉल कर बुलाया था." मृतक की पत्नी का कहना है कि मंगलवार की शाम 7 बजे विकास से अंतिम बार बात हुई तो उसने बताया कि वो सूरज के साथ है."

सूरज पर हत्या का आरोपः मृतक विकास के परिजनों ने सूरज पर ही हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक सूरज नैनचक में अपनी मौसी के यहां रहता है, जिसे विकास ने 10 लाख रुपये दिए थे. परिवार वालों का कहना है कि "पैसे वापस मांगने पर सूरज ने ही गोली मारकर विकास की हत्या कर दी."

'पांच से छः गोली विकाश को मारी गयी है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पैसों के लेन-देन को लेकर विकास की हत्या की गयी. फिलहाल पुलिस इसको लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है. हत्या के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."शाफिर आलम, थानाध्यक्ष, फुलवारी शरीफ

1 साल पहले ही हुई थी शादीः बताया जाता है कि 1 साल पहले ही विकास की शादी हुई थी. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है. विकास की हत्या के बाद पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक के पिता मनोज पेंटिंग का काम करते हैं और पेंटिंग की ठेकेदारी भी करते हैं.

मृतक के घर पहुंचे स्थानीय विधायकः युवक की हत्या की सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास भी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना देते हुए परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. विधायक गोपाल रविदास ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की.

ये भी पढ़ेंःपटना में दिनदहाड़े गैंगवार, अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली - Patna GANG WAR

फर्जी साइबर एसपी बनकर महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाने का खुलासा - Cyber ​​criminal arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.