ETV Bharat / state

पलवल में गोली चलने से युवक की मौत, रुपये के लेनदेन के चलते दो गुटों में हुआ विवाद, बीच-बचाव करने आया था युवक - Youth Murder In Palwal - YOUTH MURDER IN PALWAL

Youth Murder In Palwal: रुपये के लेन-देन को लेकर पलवल में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग दी. इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए आए युवक को गोली लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

Youth Murder In Palwal
Youth Murder In Palwal (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 16, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 12:11 PM IST

पलवल: पंचवटी कॉलोनी में पैसों की लेनदेन के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दी. इस फायरिंग में बीच बचाव करने वाले युवक की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोली युवक के सिर में लगी. जिसके चलते मौके पर उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

पलवल में युवक की हत्या: शहर थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पलवल डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि देर शाम पैसों के लेनदेन को लेकर पलवल की पंचवटी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर हमला किया गया और गोलियां चलाई गई.

दो गुटों के झगड़े में लगी गोली: झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे एक 25 वर्षीय रोहित उर्फ प्रकाश की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

पलवल: पंचवटी कॉलोनी में पैसों की लेनदेन के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दी. इस फायरिंग में बीच बचाव करने वाले युवक की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोली युवक के सिर में लगी. जिसके चलते मौके पर उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

पलवल में युवक की हत्या: शहर थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पलवल डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि देर शाम पैसों के लेनदेन को लेकर पलवल की पंचवटी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर हमला किया गया और गोलियां चलाई गई.

दो गुटों के झगड़े में लगी गोली: झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे एक 25 वर्षीय रोहित उर्फ प्रकाश की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, प्रॉपर्टी डीलर के घर फायरिंग मामले में बदमाश गिरफ्तार - Encounter in Kurukshetra

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर - Murder in Hisar of Haryana

Last Updated : Jul 16, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.