ETV Bharat / state

भिलाई में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, आपसी रंजिश में तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम - youth murder in Bhilai - YOUTH MURDER IN BHILAI

भिलाई में पत्थर से कुचल कर एक युवक की हत्या कर दी गई. आरोपी ने आपसी रंजिश के कारण शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो की तलाश जारी है.

murder in Bhilai
भिलाई में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2024, 8:36 PM IST

भिलाई में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या (ETV Bharat)

दुर्ग भिलाई: जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र में एक युवक का अधमरा शव पाया गया. युवक का सिर पत्थर से कुचला गया था. आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य दो की तलाश जारी है.

ऐसे शुरु हुआ विवाद: दरअसल, ये पूरी घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है. यहां नरेंद्र नाम का शख्स अपने दोस्त आयुष और नितेश के साथ जामुल से मोबाइल खरीदने के लिए भिलाई तीन आया हुआ था. यहां उसे जितेंद्र वर्मा नाम का बदमाश मिला, उसके साथ दो अन्य लड़के भी थे. जितेंद्र वर्मा ने नरेंद्र को अच्छा मोबाइल दिलाने और शराब पिलाने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया. इसके बाद बीईसी कम्पनी के पीछे खाली मैदान पर सभी गए. यहां जितेंद्र वर्मा और उसके दो अन्य साथियों ने आयुष, निकेश और नरेंद्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद आयुश और निकेश मौके से फरार हो गए.

"कल रात बीईसी कम्पनी के पीछे खाली जगह पर एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा था. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसे मृत घोषित किया गया है. मृतक के दोस्तों ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी काफी नशे में था. पत्थर से जोरदार वार के कारण मृतक की जान चली गई. फिलहाल पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है." -जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

इलाज के दौरान हुई मौत: इधर मामला बढ़ने लगा तो तीन युवक मिलकर नरेंद्र के साथ हाथापाई करने लगे. इसी बीच जितेंद्र वर्मा ने नरेंद्र के सिर पर पत्थर से वार किया. पत्थर के वार से नरेंद्र बेसुध होकर गिर पड़ा और जितेंद्र वर्मा भी वहां से भागने लगा. इसी बीच दलदल में उसका पैर फंस गया और वो वहीं गिर पड़ा. सभी आरोपी शराब के नशे में थे, इसलिए जितेंद्र वहां से भाग नहीं सका. वहीं, नरेंद्र को डायल 112 की मदद से अस्पताल में स्थानीय लोगों ने भर्ती कराया. अस्पताल ने डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, हत्यारे जितेंद्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जितेंद्र के अन्य दो साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस की मानें तो मृतक और आरोपी पहले से एकदूसरे को जानते थे. पुरानी रंजिश के कारण साजिश के तहत आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पत्नी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार - WIFE KILLED HUSBAND
भिलाई में आपसी विवाद में युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में मास मर्डर की बढ़ती घटनाओं ने बढ़ाई टेंशन, बलौदाबाजार के बाद अब सुकमा में हुई घटना - mass murder in Chhattisgarh

भिलाई में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या (ETV Bharat)

दुर्ग भिलाई: जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र में एक युवक का अधमरा शव पाया गया. युवक का सिर पत्थर से कुचला गया था. आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य दो की तलाश जारी है.

ऐसे शुरु हुआ विवाद: दरअसल, ये पूरी घटना भिलाई तीन थाना क्षेत्र का है. यहां नरेंद्र नाम का शख्स अपने दोस्त आयुष और नितेश के साथ जामुल से मोबाइल खरीदने के लिए भिलाई तीन आया हुआ था. यहां उसे जितेंद्र वर्मा नाम का बदमाश मिला, उसके साथ दो अन्य लड़के भी थे. जितेंद्र वर्मा ने नरेंद्र को अच्छा मोबाइल दिलाने और शराब पिलाने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया. इसके बाद बीईसी कम्पनी के पीछे खाली मैदान पर सभी गए. यहां जितेंद्र वर्मा और उसके दो अन्य साथियों ने आयुष, निकेश और नरेंद्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया. इसके बाद आयुश और निकेश मौके से फरार हो गए.

"कल रात बीईसी कम्पनी के पीछे खाली जगह पर एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा था. उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसे मृत घोषित किया गया है. मृतक के दोस्तों ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी काफी नशे में था. पत्थर से जोरदार वार के कारण मृतक की जान चली गई. फिलहाल पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस खंगाल रही है." -जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

इलाज के दौरान हुई मौत: इधर मामला बढ़ने लगा तो तीन युवक मिलकर नरेंद्र के साथ हाथापाई करने लगे. इसी बीच जितेंद्र वर्मा ने नरेंद्र के सिर पर पत्थर से वार किया. पत्थर के वार से नरेंद्र बेसुध होकर गिर पड़ा और जितेंद्र वर्मा भी वहां से भागने लगा. इसी बीच दलदल में उसका पैर फंस गया और वो वहीं गिर पड़ा. सभी आरोपी शराब के नशे में थे, इसलिए जितेंद्र वहां से भाग नहीं सका. वहीं, नरेंद्र को डायल 112 की मदद से अस्पताल में स्थानीय लोगों ने भर्ती कराया. अस्पताल ने डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, हत्यारे जितेंद्र का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, जितेंद्र के अन्य दो साथियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस की मानें तो मृतक और आरोपी पहले से एकदूसरे को जानते थे. पुरानी रंजिश के कारण साजिश के तहत आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पत्नी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार - WIFE KILLED HUSBAND
भिलाई में आपसी विवाद में युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में मास मर्डर की बढ़ती घटनाओं ने बढ़ाई टेंशन, बलौदाबाजार के बाद अब सुकमा में हुई घटना - mass murder in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.