ETV Bharat / state

करनाल में महाशिवरात्रि के दिन युवक की चाकू से गोदकर हत्या, CCTV खंगाल रही पुलिस

youth murder in karnal: करनाल में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पार्क के पास महाशिवरात्रि पर्व के कार्यक्रम को देखने आये युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की भी जांच करेगी. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया है.

youth murder in karnal Karna Park
youth murder in karnal Karna Park
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 9:52 PM IST

करनाल में युवक की हत्या

करनाल: हरियाणा में सीएम सिटी करनाल में महाशिवरात्रि के दिन दहशत का माहौल बन गया जब एक युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या की गई. वारदात के बाद आस-पास के लोग युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया और मामले की जांच शुरू की.

महाशिवरात्रि का कार्यक्रम देखने गए युवक की हत्या: पीड़ित परिजनों ने बताया कि 'वो मूलरूप से बरेली के रहने वाले हैं. उनका 18 साल का वीरपाल बीते एक महीने से करनाल में आकर चांद सराय एरिया में रह रहा था. यहां पर वह रोजगार की तलाश में आया था और यहां पर एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता था. आज महाशिवरात्रि के पर्व पर कर्ण पार्क के पास उत्सव चल रहा था. उसी कार्यक्रम को देखने के लिए वीरपाल आया था. लेकिन वहां पर कुछ युवकों ने चाकू से वीरपाल पर हमला कर दिया'. परिजनों ने आरोपियों को जल्दी पकड़ने की गुहार लगाई है.

CCTV खंगालेगी पुलिस: मौके पर पहुंचे CIA-2 के प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि 'पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. घटनास्थल से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस के द्वारा खंगाले जाएंगे. ताकि कुछ सबूत मिल सके. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास कर रही है'.

ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी हत्याकांड: आरोपियों को कार मुहैया कराने वाला बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सिलेंडर में धमाका: एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, खाना बनाने के दौरान हादसा

करनाल में युवक की हत्या

करनाल: हरियाणा में सीएम सिटी करनाल में महाशिवरात्रि के दिन दहशत का माहौल बन गया जब एक युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या की गई. वारदात के बाद आस-पास के लोग युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईए मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया और मामले की जांच शुरू की.

महाशिवरात्रि का कार्यक्रम देखने गए युवक की हत्या: पीड़ित परिजनों ने बताया कि 'वो मूलरूप से बरेली के रहने वाले हैं. उनका 18 साल का वीरपाल बीते एक महीने से करनाल में आकर चांद सराय एरिया में रह रहा था. यहां पर वह रोजगार की तलाश में आया था और यहां पर एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता था. आज महाशिवरात्रि के पर्व पर कर्ण पार्क के पास उत्सव चल रहा था. उसी कार्यक्रम को देखने के लिए वीरपाल आया था. लेकिन वहां पर कुछ युवकों ने चाकू से वीरपाल पर हमला कर दिया'. परिजनों ने आरोपियों को जल्दी पकड़ने की गुहार लगाई है.

CCTV खंगालेगी पुलिस: मौके पर पहुंचे CIA-2 के प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि 'पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था. घटनास्थल से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस के द्वारा खंगाले जाएंगे. ताकि कुछ सबूत मिल सके. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. परिवार वालों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का पुलिस प्रयास कर रही है'.

ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी हत्याकांड: आरोपियों को कार मुहैया कराने वाला बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सोनीपत में सिलेंडर में धमाका: एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, खाना बनाने के दौरान हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.