गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में 20 वर्षीय युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं, युवक की हत्या करने के बाद आरोपी शव को कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में झाड़ियों के बीच फेंककर फरार हो गए थे.
शव पर मिले चोट के निशान: वहीं, थाना सेक्टर-10 के एसएचओ ने बताया कि 11 दिसंबर को सूचना मिली थी कि, कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां एक युवक का शव पड़ा था. जिसके शरीर, मुंह व सिर पर चोट के निशान थे. पुलिस टीम द्वारा सीन ऑफ क्राइम, डॉग स्क्वायड तथा फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया, मृतक के मोबाइल फोन के माध्यम से मृतक के परिजनों का पता करके मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.
परिजनों ने की शव की पहचान: घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की और बताया कि उनका बेटा यश बाबू करीब 20 साल का था. मृतक के पिता ने बताया कि उनका लड़का अपने दोस्त के पास गया था. लेकिन वापस नहीं आया. जिसकी किसी ने हत्या कर दी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा: थाना सेक्टर-10 एसएचओ की मानें तो दर्ज मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में 2 आरोपियों को काबू किया है. आरोपियों की पहचान ध्रुव व लकी कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यश बाबू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी लक्की के साथ मारपीट की थी. जिसकी रंजिश में आरोपियों ने युवक को पहले शराब पिलाई और फिर सुबह करीब 4 बजे कैंची नुमा हथियार व ईंट से चोट हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई कैंची को भी बरामद करेगी.
ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में जन्मदिन मनाने आए थे दोस्त, कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे, कार भी फूंकी
ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष सुसाइड मामला: आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम से गिरफ्तार, बेंगलुरु पुलिस ने की कार्रवाई