गयाः बिहार के गया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार की सुबह में युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घर से बुलाकर ले गया था मुंशीः घटना बेलागंज थाना के भलुआ-2 की है. मृतक की पहचान बैसाखी मांझी के 38 वर्षीय पुत्र राजेश मांझी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शुक्रवार की संध्या से गायब था. शुक्रवार की शाम को ईंट भट्ठे के मुंशी व ठेकेदार रिसौद गांव के संजू मांझी आया था. उसने राजेश मांझी को कहा कि मालिक तुम्हें बुलाए हैं कहकर साथ ले गया था. इसके बाग राजेश मांझी देर रात तक नहीं लौटा. इस बीच शनिवार की सुबह को उसका शव दूसरे गांव में फेंका हुआ मिला.
"संजू माझी मेरे पति राजेश मांंझी को घर से बुलाकर ले गया था. रात में राजेश नहीं लौटा तो लगा कि मालिक के घर पर रुक गए होंगे, लेकिन शनिवार को सुबह में दलेलचक के सुधीर यादव द्वारा फोन किया गया कि उसके पति का शव फतेहपुर में फेंका हुआ मिला है. मुंशी के द्वारा ही हत्या की गई है." -मृतका की पत्नी
छानबीन में जुटी पुलिसः बेलागंज थाना अंतर्गत फतेहपुर गांव में युवक का शव ट्यूबवेल के समीप फेंका हुआ था. शव को देखकर लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. तुरंत इसकी सूचना बेलागंज थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक की पहचान राजेश मांझी के रूप में की. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
"एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि ईंट भट्ठे के मुंशी के द्वारा उसके पति की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा." -विनय कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष बेलागंज.
यह भी पढ़ेंः गया में युवक की हत्या, जंगल से शव बरामद, साढू पर हत्या का आरोप