ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या, बदमाशों ने मारी गोली - youth Murder in Faridabad

Youth Murder In Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात बदमाशों ने कुणाल भड़ाना पर फायरिंग की. जिसमें उनकी मौत हो गई.

Youth Murder In Faridabad
Youth Murder In Faridabad (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 2, 2024, 7:30 AM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात बदमाशों ने कुणाल भड़ाना पर फायरिंग की. जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कुणाल भड़ाना के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.

फरीदाबाद में युवक की हत्या: पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कुणाल के शव को परिजनों को सौंप दिया. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है. परिजनों की शिकायत पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक कुणाल भड़ाना कांग्रेस नेता ज्योतिन्दर भड़ाना का भाई थे.

बदमाशों ने मारी गोली: कुणाल के दोस्तों ने बताया कि उसकी विजय नाम के किसी शख्स से फोन पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उन्होंने शक जताया कि विजय ने अपने भाई और 2 साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी विष्णु प्रसाद के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में तेज रफ्तार कार का कहर, दुकान के बाहर बैठे युवक-महिला को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो आया सामने - Panipat Devi Temple Car Accident

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात बदमाशों ने कुणाल भड़ाना पर फायरिंग की. जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कुणाल भड़ाना के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.

फरीदाबाद में युवक की हत्या: पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कुणाल के शव को परिजनों को सौंप दिया. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है. परिजनों की शिकायत पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक कुणाल भड़ाना कांग्रेस नेता ज्योतिन्दर भड़ाना का भाई थे.

बदमाशों ने मारी गोली: कुणाल के दोस्तों ने बताया कि उसकी विजय नाम के किसी शख्स से फोन पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उन्होंने शक जताया कि विजय ने अपने भाई और 2 साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी विष्णु प्रसाद के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पानीपत में तेज रफ्तार कार का कहर, दुकान के बाहर बैठे युवक-महिला को मारी टक्कर, हादसे का वीडियो आया सामने - Panipat Devi Temple Car Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.