फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या का मामला सामने आया है. देर रात बदमाशों ने कुणाल भड़ाना पर फायरिंग की. जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक कुणाल भड़ाना के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.
फरीदाबाद में युवक की हत्या: पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कुणाल के शव को परिजनों को सौंप दिया. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है. परिजनों की शिकायत पर फरीदाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक कुणाल भड़ाना कांग्रेस नेता ज्योतिन्दर भड़ाना का भाई थे.
बदमाशों ने मारी गोली: कुणाल के दोस्तों ने बताया कि उसकी विजय नाम के किसी शख्स से फोन पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उन्होंने शक जताया कि विजय ने अपने भाई और 2 साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी विष्णु प्रसाद के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.