अंबाला: हरियाणा के अंबाला में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक की गांव के ही कुछ युवकों से रंजिश चल रही थी. जिसके चलते पहले तो आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे जोहड़ (तालाब) के पानी में डूबो कर मार दिया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
युवक की हत्या के बाद परिजनों ने किया रोड जाम: युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने अंबाला नेशनल हाईवे 152 पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं उठे. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही.
रंजिश के चलते युवक की हत्या: बताया जा रहा है कि युवक का कुछ युवकों से विवाद चल रहा था. जिसके चलते मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर जोहड़ में डूबो कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जांच अधिकारी के मुताबिक उन्हें युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी.
परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप: परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी को खंगाल रही है ताकि आरोपियों का कोई सुराग लग सके. जांच अधिकारी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.