अंबाला: हरियाणा के अंबाला में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला अंबाला के नया गांव की कृष्णा कॉलोनी से सामने आया है. जहां युवक की तेजधार हथियार निर्मम हत्या की गई है. शव पर गंभीर चोट के निशाना मिले हैं. हाथ काटने की कोशिश की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दीपा उर्फ मनदीप समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.
युवक की तेजधार से हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक, अंबाला में नया गांव की कृष्णा कॉलोनी में 21 साल के युवक विशाल उर्फ विषु की तेजधार हथियारों से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी है. हमले के दौरान मृतक की गर्दन व हाथ पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. बताया जा रहा है कि मृतक विशाल की उसी कॉलोनी के रहने वाले दीपा उर्फ मनदीप के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी. दोनों में पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था.
रंजिश के चलते वारदात: दोनों शहर की कपड़ा मार्किट में काम करते थे और वहीं, से दोनों में रंजिश शुरू हो गई. हत्या के बाद विशाल काफी देर तक सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा रहा. जिसका वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस की ओर से जल्दी आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही गई है. सदर थाना के एसएचओ शंभू लाल का कहना है कि चाकू या तलवार से हमला कर युवक की हत्या की गई है. हमारे थाने से दो टीम बनाई गई है. सीआईए की भी अलग-अलग टीमें बनाई गई है. हमारी टीम मामले की जांच कर रही है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बेटी के साथ बर्बरता! SP ने परिजनों को किया मायूस, धरने पर बैठे परिजनों ने 4 दिन बाद भी नहीं किया शव का अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें: हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर, घर में लगे CCTV फेल, वारदात से हड़कंप