बगहा (पश्चिम चंपारण): बगहा में आर्म्स के साथ रील्स बनाकर सोशल साइट्स पर डालना दो युवकों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आर्म्स और कारतूस के साथ दोनों को गिरफ्तार किया है. दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं. धनहा थाना के थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि आरोपी युवक ने 14 घंटे पूर्व आर्म्स के साथ रिल्स डाला था. जिसके बाद जांच पड़ताल कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर उसके दोस्त को भी पकड़ा गया जिसने रील्स बनाने के लिए आर्म्स दिया था.
क्या है मामलाः बताया जा रहा है कि धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार के सोनू कुमार सिंह ने आर्म्स के साथ सोशल साइट्स पर एक रील डाला था. जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. जिसके बाद धनहा थाध्याक्ष धर्मवीर भारती ने तत्काल जांच पड़ताल की और रील्स डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य युवक रंजन कुमार को गिरफ्तार किया. उसके घर से रील्स बनाने में प्रयोग किया गया कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है.
"सोशल साइट्स पर आर्म्स के साथ एक लड़के ने स्टेटस डाला था, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक और उसके एक अन्य दोस्त को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- सुशांत सरोज, बगहा एसपी
होली में हुड़दंग करने पर लग सकता है सीसीएः बगहा के एसपी ने कहा कि होली में हुड़दंग नहीं हो इसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. इसके अलावा शराब तस्कर और पीने वालों पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंग करने वालों पर सीसीए भी लगाया जा सकता है. एसपी ने लोगों से अपील की है कि वे शांति पूर्वक होली मनाएं.
इसे भी पढ़ें- दारोगा सहेली के साथ रील्स बना रही थी महिला सिपाही, पटना के मरीन ड्राइव पर बदमाशों ने मारी गोली
इसे भी पढ़ें- पति ने रील्स बनाने से रोका तो बहन के साथ मिलकर मार डाला! आरोपी पत्नी और साली गिरफ्तार