रेवाड़ी: नारनौल में युवक के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आया है. खबर है कि अस्पताल में नौकरी करने वाले युवक को आरोपियों ने चलती निजी बस से नीचे उतरवाया. इसके बाद वो उसे जबरन अपनी कार में बैठा कर फरार हो गए. आरोपियों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट भी की. इसके बाद आरोपी युवक को सुनसान जगह फेंककर फरार हो गए. इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने उस कार नंबर नोट कर लिया. जिसमें युवक का अपहरण किया था.
रेवाड़ी में युवक का अपहरण: यात्रियों ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी. रामपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार मूंदी गांव निवासी अमित (25) शहर के अरोड़ा अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ में कार्यरत है. रोजाना की तरह वो मंगलवार की शाम को ड्यूटी पूरी कर गांव जाने के लिए निजी बस में सवार हुआ.
बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटा: जब बस हरीनगर फ्लाईओवर के पास पहुंची, तो पीछे से आई गुरुग्राम नंबर की एक वैगनार कार में सवार 3-4 लड़कों ने बस के आगे गाड़ी लगा दी. इसके बाद कार से नीचे उतरे लड़कों ने बस की पिछली सीट पर बैठे अमित को घसीटते हुए नीचे उतारा और अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने जब कार की डिटेल निकाली, तो वो गांव मूंदी निवासी नवीन पुत्र नित्यानंद की मिली.
वारदात के बाद से आरोपी फरार: पुलिस जांच करते हुए कार मालिक नवीन के घर पहुंच गई. जहां पुलिस को सरपंच पति अनिल मिला और उसने बताया कि ये कार उसके भाई की है, लेकिन अभी उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है. इधर बेटे के लापता होने की जानकारी अमित के पिता राजेश तक भी पहुंच गई. रामपुरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अमित को रात में बरामद कर लिया गया है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही इन बदमाशों को भी पकड़ लिया जाएगा. पीड़ित के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.
आरोपियों की तलाश जारी: अमित ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी और बताया कि आरोपी अपहरण करके उसे सबसे पहले गांव बासदूदा में एक जगह ले गए. गाड़ी में डालते ही बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया था और उसका पर्स और फोन भी छीन लिया. इसके बाद आरोपी उसे मांढण होते हुए राजस्थान के बहरोड़ में ले गए. यहां भी उसे बुरी तरह पीटा गया. बाद में रात करीब साढ़े 9 बजे आरोपी उसे रेवाड़ी के गांव रामपुरा स्थित आश्रम रोड पर सुनसान जगह छोड़ गए.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद की कंपनी में काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने किया बवाल