करनाल: हरियाणा में लगता है बदमाश बेखौफ हो गये हैं. करनाल से एक युवक को सरेआम अगवा करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वो दवा लेने के लिए अपने घर से मेडिकल स्टोर पर जा रहा था. रास्ते में छह बदमाशों ने उसकी गाड़ी को जबरदस्ती रुकवा ली और बंदूक की नोंक पर उसको पकड़ कर अपनी गाड़ी में बिठाकर एक सुनसान रास्ते पर ले गए.
मारपीट के साथ किया शारीरिक शोषण
आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की. उसकी सोने की चेन और पैसे छीन लिए. युवक ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने उसको आधे घंटे तक पीटा. पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मन नहीं थी. आरोपियों ने करीब आधे घंटे तक उसके साथ मारपीट की और उसका शारीरिक शोषण किया. उसके बाद उसको घर से थोड़ी दूर छोड़कर फरार हो गये.
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित युवक के मुताबिक आरोपियों ने जाते हुए उसको धमकी दी है कि अगर उसने किसी को इस बारे में कुछ बताया तो वो उसको जान से मार देंगे. युवक का कहना है कि बदमाशों ने उसका शरीरिक शोषण भी किया है और उसका वीडियो बनाया. मुंह खोलने पर उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी है.
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार- जांच अधिकारी
जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है कि बुधवार के दिन युवक शाम के समय अपनी गाड़ी में सवार होकर दवा लेने के लिए मार्केट जा रहा था तभी बोलोरो गाड़ी पर सवार होकर आये 6 युवक उसे बंदूक की नोंक पर उठा ले जाते हैं. आरोपी उसको अपने साथ ले जाते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. इस मामले में तीन लोगों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- चाचा से मोहब्बत, भतीजे का अपहरण, क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस ने खुद ही कर डाला अपराध