ETV Bharat / state

मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों ने सरमथुरा कस्बे में लगाया जाम - Fight In Dholpur - FIGHT IN DHOLPUR

धौलपुर के मठ मल्लपुरा में एक समुदाय के लोगों ने एक परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक युवक की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने सरमथुरा कस्बे में जाम लगा दिया.

BLOODY CLASH IN DHOLPUR
सरमथुरा में मारपीट (Photo : Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 6:58 AM IST

सरमथुरा में मारपीट (Video : Etv bharat)

धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे के बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे दो भाइयों के साथ पड़ोसी गांव मठ मल्लपुरा में एक समुदाय के लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इस पर दोनों भाइयों ने अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया लेकिन आरोपी युवकों की तादाद अधिक होने के कारण आरोपियों ने पिता समेत दो पुत्रों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. छोटे भाई अंकुश की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे ग्वालियर उपचार कराने लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान शनिवार को अंकुश ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया. शनिवार रात को सरमथुरा कस्बे में परिजन और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है.

मृतक के भाई प्रेमसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को छोटे भाई अंकुश के साथ पाइप नली लेकर सरमथुरा कस्बे से बाइक से गांव लौट रहे थे. रास्ते में मठ मल्लपुरा में जग्गो उर्फ जगदीश, सीताराम, रामनरेश, लालसिंह, कृष्णा, आशाराम, भूरी व औतार ने रास्ता रोक रखा था. जब उन्हें रास्ते से हटने को कहा गया तो आरोपी दोनों भाइयों के साथ मारपीट करने लगे. इस पर दोनों ने पिता व बड़े भाई को मौके पर बुला लिया, लेकिन आरोपियों की तादाद अधिक होने के कारण पिता समेत दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में अंकुश और बड़ा रतिराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरमथुरा सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक स्थिति होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अंकुश की सेहत में सुधार नहीं होता देख उसे ग्वालियर रेफर किया गया, जहां शनिवार को अंकुश की उपचार के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं रतिराम की स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें : हर्ष फायरिंग हत्याकांड में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाने - Harsh firing murder case

इसे भी पढ़ें : बकरे पर बवाल, पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल - Bloody clash in Dholpur

बता दें कि अंकुश की मौत हो जाने से परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. सरमथुरा कस्बे में शनिवार रात को परिजन और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुंची स्थानीय सर मथुरा थाना पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है. परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मामले को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की 8 टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से परिजन और ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है.

सरमथुरा में मारपीट (Video : Etv bharat)

धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे के बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे दो भाइयों के साथ पड़ोसी गांव मठ मल्लपुरा में एक समुदाय के लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. इस पर दोनों भाइयों ने अपने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया लेकिन आरोपी युवकों की तादाद अधिक होने के कारण आरोपियों ने पिता समेत दो पुत्रों को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. छोटे भाई अंकुश की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे ग्वालियर उपचार कराने लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान शनिवार को अंकुश ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत हो जाने से परिजनों में आक्रोश फैल गया. शनिवार रात को सरमथुरा कस्बे में परिजन और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है.

मृतक के भाई प्रेमसिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार शाम को छोटे भाई अंकुश के साथ पाइप नली लेकर सरमथुरा कस्बे से बाइक से गांव लौट रहे थे. रास्ते में मठ मल्लपुरा में जग्गो उर्फ जगदीश, सीताराम, रामनरेश, लालसिंह, कृष्णा, आशाराम, भूरी व औतार ने रास्ता रोक रखा था. जब उन्हें रास्ते से हटने को कहा गया तो आरोपी दोनों भाइयों के साथ मारपीट करने लगे. इस पर दोनों ने पिता व बड़े भाई को मौके पर बुला लिया, लेकिन आरोपियों की तादाद अधिक होने के कारण पिता समेत दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में अंकुश और बड़ा रतिराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरमथुरा सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक स्थिति होने की वजह से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अंकुश की सेहत में सुधार नहीं होता देख उसे ग्वालियर रेफर किया गया, जहां शनिवार को अंकुश की उपचार के दौरान ग्वालियर के निजी अस्पताल में मौत हो गई. वहीं रतिराम की स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें : हर्ष फायरिंग हत्याकांड में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा था ठिकाने - Harsh firing murder case

इसे भी पढ़ें : बकरे पर बवाल, पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 4 लोग घायल - Bloody clash in Dholpur

बता दें कि अंकुश की मौत हो जाने से परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. सरमथुरा कस्बे में शनिवार रात को परिजन और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया. मौके पर पहुंची स्थानीय सर मथुरा थाना पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने जाम को खुलवा दिया है. परिजन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

मामले को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की 8 टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना से परिजन और ग्रामीणों में भारी रोष देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.