बूंदी. जिले के लाखेरी में रविवार को दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर पापड़ी नाले के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग के दौरान रेलवे गैंगमैन को रेलवे ट्रैक के समीप क्षत-विक्षत अवस्था में युवक का शव पड़ा हुआ दिखा. जिसकी सूचना लाखेरी आरपीएफ पुलिस को दी.
मौके पर आरपीएफ कांस्टेबल अजीत सिंह व रामवीर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. मामला स्थानीय पुलिस थाने के अंतर्गत होने पर पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर लाखेरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त जगदीश बैरवा पुत्र रामप्रसाद आयु 26 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच में जुटी गई. मृतक युवक के दो बच्चे बताए जा रहे हैं.
पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर मिला दो दिन पहले घर से निकले युवक का शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल: घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता राम प्रसाद बेटे के शव को इस हालत में देखकर फूट-फूट कर रो पड़े, जिन्हें अन्य परिजनों ने संभाला.