ETV Bharat / state

पैर फिसलने से ब्यास नदी में डूबा पंजाब का एक युवक, दूसरे को प्रवासी मजदूर ने बचाया - Punjab youth drowned - PUNJAB YOUTH DROWNED

छोटी काशी के बिंद्रावणी में पैर फिसलने से पंजाब का एक युवक ब्यास नदी में डूब गया. बताया जा रहा है लोगों के मना करने के बाद भी यह युवक ब्यास नदी में उतर गए, जिसके बाद इनके साथ यह हादसा पेश आया है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें युवक की तलाश में लगी हैं. अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Punjab youth drowned
युवक की तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 3:53 PM IST

मंडी: छोटी काशी के बिंद्रावणी में पैर फिसलने से पंजाब का एक युवक ब्यास नदी में डूब गया. हादसा आज सुबह 6:30 के करीब पेश आया है. युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

बताया जा रहा है लोगों के मना करने के बाद भी यह युवक ब्यास नदी में उतर गए, जिसके बाद इनके साथ यह हादसा पेश आया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पंजाब से 5 दोस्त रोहतांग घूमने के लिए जा रहे थे. जब यह बिंद्रावणी के पास पहुंचे तो ब्यास नदी की ओर उतर गए. इस दौरान एक युवक जसदीप सिंह निवासी कुराली का अचानक पैर फिसल गया और ब्यास नदी में बहने लगा. वहीं, डूब रहे युवक को बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसे प्रवासी मजदूर ने डूबने से बचा लिया.

एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन 12 बजे तक जसदीप सिंह का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है, जसदीप सिंह की सर्च ऑपरेशन के लिए अब सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है. प्रत्यक्षदर्शी और प्रवासी मजदूर तनवीर ने बताया कि स्थानीय लोगों और खुद उसने इन युवाओं को नदी में जाने से इंकार किया था. इसके बाद भी यह युवक ब्यास नदी में उतर गए, जिनमें से एक युवक नदी में डूब गया है और उसके साथी को डूबने से उन्होंने बचा लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एडीआरएफ और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच रिवर राफ्टिंग का रोमांच, ब्यास नदी के ठंडे पानी में Rafting का मजा ले रहे सैलानी - River Rafting

मंडी: छोटी काशी के बिंद्रावणी में पैर फिसलने से पंजाब का एक युवक ब्यास नदी में डूब गया. हादसा आज सुबह 6:30 के करीब पेश आया है. युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ और सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

बताया जा रहा है लोगों के मना करने के बाद भी यह युवक ब्यास नदी में उतर गए, जिसके बाद इनके साथ यह हादसा पेश आया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पंजाब से 5 दोस्त रोहतांग घूमने के लिए जा रहे थे. जब यह बिंद्रावणी के पास पहुंचे तो ब्यास नदी की ओर उतर गए. इस दौरान एक युवक जसदीप सिंह निवासी कुराली का अचानक पैर फिसल गया और ब्यास नदी में बहने लगा. वहीं, डूब रहे युवक को बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसे प्रवासी मजदूर ने डूबने से बचा लिया.

एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन 12 बजे तक जसदीप सिंह का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है, जसदीप सिंह की सर्च ऑपरेशन के लिए अब सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है. प्रत्यक्षदर्शी और प्रवासी मजदूर तनवीर ने बताया कि स्थानीय लोगों और खुद उसने इन युवाओं को नदी में जाने से इंकार किया था. इसके बाद भी यह युवक ब्यास नदी में उतर गए, जिनमें से एक युवक नदी में डूब गया है और उसके साथी को डूबने से उन्होंने बचा लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एडीआरएफ और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच रिवर राफ्टिंग का रोमांच, ब्यास नदी के ठंडे पानी में Rafting का मजा ले रहे सैलानी - River Rafting

Last Updated : Jun 14, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.