पीलीभीत: जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब पकड़ने के लिए छापेमावर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान एक युवक ने कमरे में जाकर आत्मघाती कदम उठाया. इसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव दोदपुर में रविवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध कच्ची शराब की छापेमारी करने के लिए आबकारी विभाग की टीम पहुंची थी. दोदपुर गांव निवासी इंद्रजीत पुत्र चुन्नीलाल के घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को उसके घर से 20 लीटर कच्ची शराब, और लहन बरामद हुआ. पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया और इंद्रजीत से कमरे में छिपाई गई शराब लाने को कहा. ताला खोलने के बाद इंद्रजीत कमरे के अंदर गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई. इससे आबकारी टीम के हाथ-पांव फूल गए.
टीम ने युवक उपचार के लिए पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद भी इंद्रजीत की हालत में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इंद्रजीत की हालत में सुधार न होने पर आबकारी टीम में खलबली मची हुई है. आबकारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया, कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. आबकारी टीम के इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दीपक कुमार और फतेह सिंह सहित पूरी टीम इंद्रजीत को लेकर 108 एबुलेंस से जिला अस्पताल पीलीभीत के लिए रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़े-ईडी ने की सहारा इंडिया परिवार की बिल्डिंग में छापेमारी, चिट फंड घोटाले को लेकर हो रही कार्रवाई - ED action on Sahara India