जींद: हरियाणा में भिवानी रोड नशा मुक्ति केंद्र में नशा छुड़ाने के लिए भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र संचालकों तथा स्टाफ की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई है. शहर थाना पुलिस ने मृतक के ममेरे भाई की शिकायत पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है.
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत: मूल रूप से निडानी गांव के रहने वाले सुमित की मौत हो गई. सुमित मौजूदा समय में आबाद हैबतपुर में रह रहा था और उसकी उम्र करीब 31 साल थी. परिजनों ने सुमित को चिट्टे की लत के चलते इलाज के लिए 2 मई 2024 को भिवानी रोड के नशा मुक्ति केंद्र सेवा धाम में भर्ती करवाया था. जहां पर रविवार सुबह सुमित की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक के मामा के लड़के सोनू ने पुलिस को मामले में शिकायत दी.
नशा मुक्ति केंद्र पर लापरवाही का आरोप: शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सुबह सुमित के हाथ-पांव मुड़ गए थे. कोशिश करने पर वह होश में आया. फिर नशा मुक्ति केंद्र संचालक व स्टाफ को कहा कि सुमित को डॉक्टर के पास ले जाना है, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद सुमित को तीसरी बार दौरा आया. नशा मुक्ति केंद्र संचालक बहाना बनाने की बात कहकर उनकी बातों को अनसुना करते रहे. बार-बार कहने के बाद भी नशा मुक्ति केंद्र वाले सुमित को अस्पताल लेकर नहीं आए. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नशा मुक्ति केंद्र स्टाफ की लापरवाही के चलते सुमित की मौत हो गई.
मामले की जांच कर रही पुलिस: शहर थाना के जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. फिलहाल नशा मुक्ति स्टाफ के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.