ETV Bharat / state

फरीदाबाद में यमुना में डूबने से एक युवक की मौत, बुजुर्ग की अस्थियां विसर्जन करने गए थे तीन युवक - Youth dies drowning in Yamuna - YOUTH DIES DROWNING IN YAMUNA

Youth dies drowning in Yamuna: फरीदाबाद में यमुना नदी में तीन युवकों के डूबने की खबर सामने आई है. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है. तीनों युवकों समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मृतक की अस्थि विसर्जन के लिए यमुना नदी में गए थे. दो युवकों को ग्रामीणों द्वारा बचाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Youth dies drowning in Yamuna
Youth dies drowning in Yamuna (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 1, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 6:53 PM IST

Youth dies drowning in Yamuna (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक परिवार के 10 से 12 सदस्य अपने बुजुर्ग की अस्थियां बहाने के लिए यमुना गए थे. जिसके बाद मृतक की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के 3 लोग यमुना में उतर गए. जैसे ही वे कुछ दूरी पर गए तो गहरे पानी में डूबने लगे. इस दौरान शोर सुनकर अन्य लोगों ने उन्हें बचाने के लिए यमुना में छलांग लगा दी. जिनमें से 2 को लोगों ने बाहर निकाल लिया. जबकि एक युवक गहरे पानी में डूब गया.

29 साल के युवक की मौत: जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसकी अस्थियों को बहाने के लिए शनिवार को उसके तीन पोते सुमित, अमित और दीपक सहित घर के अन्य सदस्य छायासा इलाके से होकर गुजर रही यमुना में गए थे. तीनों पोते अस्थियां लेकर यमुना में उतर गए और कुछ दूर जाने के बाद डूबने लगे. सुमित और अमित को तो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर बचा लिया था. लेकिन 29 वर्षीय दीपक गहरे पानी में डूब गया. जिसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. दीपक शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे हैं.

शव को पहुंचाया अस्पताल: घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम डूबे हुए दीपक की तलाश में जुटी और करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यमुना में डूबे हुए दीपक के शव को बरामद कर लिया गया. फिलहाल दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 2 युवकों पर 35 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, तलवार से हमला कर काटी दिमाग की नस, गंभीर, वारदात का CCTV आया सामने - Ambala assault case

ये भी पढ़ें: जींद में इटली भेजने के नाम पर 3 युवकों से लाखों की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Jind Fraud sending abroad

Youth dies drowning in Yamuna (ईटीवी भारत फरीदाबाद रिपोर्टर)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक परिवार के 10 से 12 सदस्य अपने बुजुर्ग की अस्थियां बहाने के लिए यमुना गए थे. जिसके बाद मृतक की अस्थि विसर्जन के लिए परिवार के 3 लोग यमुना में उतर गए. जैसे ही वे कुछ दूरी पर गए तो गहरे पानी में डूबने लगे. इस दौरान शोर सुनकर अन्य लोगों ने उन्हें बचाने के लिए यमुना में छलांग लगा दी. जिनमें से 2 को लोगों ने बाहर निकाल लिया. जबकि एक युवक गहरे पानी में डूब गया.

29 साल के युवक की मौत: जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद की इंदिरा कॉलोनी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसकी अस्थियों को बहाने के लिए शनिवार को उसके तीन पोते सुमित, अमित और दीपक सहित घर के अन्य सदस्य छायासा इलाके से होकर गुजर रही यमुना में गए थे. तीनों पोते अस्थियां लेकर यमुना में उतर गए और कुछ दूर जाने के बाद डूबने लगे. सुमित और अमित को तो ग्रामीणों ने पानी में कूदकर बचा लिया था. लेकिन 29 वर्षीय दीपक गहरे पानी में डूब गया. जिसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. दीपक शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे हैं.

शव को पहुंचाया अस्पताल: घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और NDRF की टीम डूबे हुए दीपक की तलाश में जुटी और करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यमुना में डूबे हुए दीपक के शव को बरामद कर लिया गया. फिलहाल दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 2 युवकों पर 35 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, तलवार से हमला कर काटी दिमाग की नस, गंभीर, वारदात का CCTV आया सामने - Ambala assault case

ये भी पढ़ें: जींद में इटली भेजने के नाम पर 3 युवकों से लाखों की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - Jind Fraud sending abroad

Last Updated : Jun 1, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.