राजसमंद. जिले के आमेट थाना क्षेत्र के बीकावास गांव में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक ने ऑनलाइन गेम में 70 हजार रुपए हारने के बाद यह कदम उठाया. वहीं, बताया गया कि युवक ने माता-पिता के बैंक खाते से पैसे निकालकर गेम में लगा दिया था. उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. हालांकि, युवक को गंभीर हालत में उसके परिजन आमेट अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया.
आमेट थाना के सहायक उपनिरीक्षक भूरसिंह ने बताया कि बीकावास गांव के रेगर बस्ती निवासी 22 वर्षीय शिवराज पुत्र हजारी लाल रेगर ई-मित्र की दुकान पर काम करता था. उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई थी. इसके चलते उसने ऑनलाइन गेम में खुद की जेब खर्च लगा दी. फिर उसके माता- पिता की बचत राशि को बैंक खाते से निकाल कर दांव पर लगा दिया था, लेकिन वो ऑनलाइन गेम में 70 हजार रुपए हार गया, जिससे उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ.
इसे भी पढ़ें - ऑनलाइन गेम में हारा हजारों रुपए और फिर रच डाली खुद के अपहरण के साजिश, ऐसे हुआ खुलासा - Kidnapping conspiracy
माता-पिता के 70 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में गंवाने के बाद युवक काफी आहत हो गया था. इसके चलते उसने खुदकुशी कर ली. हादसे के वक्त उसके पिता हजारीलाल रेगर किसी काम से जोधपुर गए थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम कर रहे थे. प्रथम दृष्टया ऑनलाइन गेम में पैसे डूबने की वजह से आत्महत्या करने का सामने आया है. इसके बावजूद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
रातों रात अमीर बनने की चाह में गई जान : एएसआई भूरसिंह ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने की कीमत शिवराज को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. जिंदगी में हर इंसान शॉर्टकट अपनाकर अमीर बनना चाहता है, लेकिन इस लालच में वो अपना सबकुछ गंवा बैठता है.