ETV Bharat / state

पटना में घरेलू विवाद देखना युवक को पड़ा मंहगा, दो पक्षों में हुई फायरिंग से पेट में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत - Firing In Patna - FIRING IN PATNA

Murder In Patna: पटना में दूसरों के घर का तमाशा देखना एक युवक को भारी पड़ गया. ऐसा अक्सर होता है जब दो लोगों के बीच विवाद चल रहा हो तो आसपास के लोग बड़े चाव के साथ तमाशा देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं. ऐसा ही एक युवक के साथ हुआ लेकिन इस विवाद ने उसकी जान ले ली. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Firing In Patna
पटना में गोली लगने से युवक की मौत के बार रोते-बिलखते परिजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 2:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना से खबर सामने आ रही है, जहां बीती शाम एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. युवक का कसूर बस इतना था कि वो अपने घर की छत पर खड़ा होकर दो पक्षों के बीच का विवाद देख रहा था. घटना बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र शोभा ठेका गांव की है. युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो पक्षों के विवाद में लगी गोली: घटना के संबंध में युवक के मामा ने बताया कि गांव में दो परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. उसी बीच 35 वर्षीय जितेंद्र चौहान घर की छतपर विवाद देखने खड़ा हो गया. एक पक्ष के रुदल द्वारा 4 से 5 राउंड गोली चलाई गई, जिसमें से एक गोली घर की छत पर खड़े जितेंद्र के पेट में जा लगी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालात को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

"दो लोगों में विवाद हो रहा था, ये छत पर खड़ा होकर विवाद देख रहा था. उसी दौरान विवाद में फायरिंग हुई और गोली इसके पेट में आकर लगी. जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई."- मृतक के मामा

मामा के घर आया था युवक: मृतक जितेंद्र चौहान नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र छतरपुर गांव का रहने वाला है. वह बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र शोभा ठेका गांव अपने ननिहाल में रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही रही है.

पढ़ें-पटना में जमीन पर भूमाफिया की नजर, दहशत फैलाने की लिए की गोलीबारी - LAND MAFIA

पटना: राजधानी पटना से खबर सामने आ रही है, जहां बीती शाम एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. युवक का कसूर बस इतना था कि वो अपने घर की छत पर खड़ा होकर दो पक्षों के बीच का विवाद देख रहा था. घटना बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र शोभा ठेका गांव की है. युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो पक्षों के विवाद में लगी गोली: घटना के संबंध में युवक के मामा ने बताया कि गांव में दो परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. उसी बीच 35 वर्षीय जितेंद्र चौहान घर की छतपर विवाद देखने खड़ा हो गया. एक पक्ष के रुदल द्वारा 4 से 5 राउंड गोली चलाई गई, जिसमें से एक गोली घर की छत पर खड़े जितेंद्र के पेट में जा लगी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालात को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

"दो लोगों में विवाद हो रहा था, ये छत पर खड़ा होकर विवाद देख रहा था. उसी दौरान विवाद में फायरिंग हुई और गोली इसके पेट में आकर लगी. जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में मौत हो गई."- मृतक के मामा

मामा के घर आया था युवक: मृतक जितेंद्र चौहान नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र छतरपुर गांव का रहने वाला है. वह बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र शोभा ठेका गांव अपने ननिहाल में रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी की जा रही रही है.

पढ़ें-पटना में जमीन पर भूमाफिया की नजर, दहशत फैलाने की लिए की गोलीबारी - LAND MAFIA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.