कैमूर: बिहार के कैमूर में दर्दनाक हादसा हुआ है. करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरसारा गांव हाई स्कूल मे बने शौचालय का बताया जाता है. फिलहाल स्कूलों की छुट्टी चल रही है, नहीं तो इसकी चपेट में छात्र भी आ सकते थे.
करंट लगने से युवक की मौत: मृतक युवक की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के बड्डा गांव निवासी रामानंद यादव का 25 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव के रूप में हुई है. वहीं सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि "युवक कई वर्षो से गोरसारा गांव में अपने मामा के घर रहता था. रोज ही सुबह में गोरसारा हाई स्कूल में टहलने के लिए जाया करता था."
"आज भी युवक टहलने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान हाई स्कूल के शौचालय में शौच करने के लिए गया हुआ था. शौचालय में कट कर गिरा हुआ विद्युत तार के करंट की चपेट मे आ गया, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई."- मृतक युवक के परिजन
परिजनों ने की मुआवजे की मांग: हाई स्कूल के मैदान में खेल रहे युवकों ने देखा तो शोरगुल किया जिसके बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक के परिजनों ने आपदा के तहत मौत को लेकर जिला प्रशासन से सरकारी मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें