बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 33 हजार हाई वोल्टेज तार के एक आम पेड़ में सटने के कारण तीन युवक झुलस गए है. तीनों युवक पेड़ पर चढ़कर टिकोला तोड़ रहे थे. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है.
घायलों को सदर अस्पताल लाया गया: इधर, घटना के बाद मौके पर घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा, जिसके बाद घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घटना जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के लड़वाडा गांव का है. मृतक की पहचान लड़वाड़ा गांव निवासी मोहम्मद महबूब आलम के पुत्र महफूज आलम के रूप में की गई है. जबकि घायल दोनों युवकों की पहचान मोहम्मद नेमतुल्लाह और बादल कुमार के रूप में की गई है.
एक की हुई मौत: इस संबंध में मृतक के पिता महबूब आलम ने बताया कि गांव में मौजूद एक पेड़ के उपर से 33000 वोल्ट का तार गुजर रहा था, जो किसी तरह पेड़ से सट गया. इसी क्रम में संपर्क में आने से तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से उनके बेटे की मौत हो गई. जबकि दो युवकों का इलाज गांव में ही चल रहा है.
"तीन लोग आम के पेड़ पर चढ़े हुए थे. जहां हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए है. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं, दो लोगों का इलाज चल रहा है. तीनों शायद पेड़ पर चढ़ कर आम का टिकोला तोड़ रहे थे. फिलहाल पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है. घटना से गांव के लोगो में मायूसी छाई हुई है." - मकसूद आलम, ग्रामीण
इसे भी पढ़े- बांका में बस के ऊपर सवार 8 बाराती करंट लगने से झुलसे, 4 की हालत गंभीर - Electric Shock In Banka