लोहरदगा: नेशनल हाइवे 75 में लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू-रांची रोड पर एक तेज रफ्तार में कार ने चार लोगों को अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान अशोक केसरी के रूप में हुई, जो कुडू के एक होटल में मजदूर का काम करता था.
दरअसल, अशोक साइकिल से कहीं जा रहे थे. इस दौरान कुडू से रांची की ओर जा रही तेज रफ्तार कर ने अशोक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान अशोक की मौत हो गई. इसके अलावा तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को भी रौंदा था, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद वाहन चालक कार लेकर मौके से फरार हो गए.
कुडू थाना प्रभारी कुलदीप टोप्पो का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग के चौपारण में जानलेवा साबित हो रहा एनएच 2, एक सप्ताह में दूसरी मौत
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन की मौत